वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में इस बार आर्ट एंड क्राप्ट ग्राम में दर्जनों स्टॉल लगे हुए हैं. लेकिन, एक स्टॉल ऐसा भी है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मधुबनी से आई 70 वर्षीय महिला ने पेपर मैशी स्टॉल लगाया है. जिसमें महिला रद्दी अखबारों से कलाकृतियां बना रही हैं.
![vaishali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5126344_rajeev.jpg)
इस महिला कलाकार का नाम ललिता देवी है. ये महिला पेपर से गुड़िया, हाथी, डोली, गैंडा, खिलौना, गणपति जैसे जीवंत मूर्ति बना रही है. जिसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 1000 तक है. वहीं, गणपति की कीमत 15 हजार बताई गई है. महिला बताती हैं कि वह पिछले 45 सालों से यह काम कर रही हैं.
इन शहरों में ले चुकी हैं हिस्सा
बता दें कि कलाकार ललिता देवी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, मध्य प्रदेश, नैनीताल, मद्रास सहित कई शहरों से लेकर महानगरों की सैर कर वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले चुकी हैं. गौरतलब है कि मधुबनी पेंटिंग पूरी दुनिया में अपनी कला का लोहा मनवा चुकी है.
![vaishali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5126344_vaishali.jpg)