वैशालीः जिले के रहने वाले 31 वर्षीय प्रमोद भगत को पारा बैडमिंटन खेल के लिये इस वर्ष अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से नवाजा गया. पारा बैडमिंटन खेल में वे लगातार कई वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहें थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की ओर से उन्हें यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया.
प्रमोद भगत को दिया गया अर्जुन अवार्ड
प्रमोद भगत अर्जुन अवार्ड पाने वाले बिहार के पहले खिलाड़ी है. उनके इस शानदार उपलब्धि से वैशाली जिला काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. प्रमोद भगत के साथ खेल चुके राकेश उर्फ विवेक ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजे जानें पर खुशी जताया. साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जातायी हैं कि अगले वर्ष 2020 में जापान में होने वाले ओलंपिक में पारा बैडमिंटन में वे निश्चित तौर पर गोल्ड जीतेंगे.
पारा बैडमिंटन खेल में अच्छा प्रदर्शन
प्रमोद भगत का पारा बैडमिंटन खेल में बचपन से ही खास लगाव था. उसने पारा बैडमिंटन खेल में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. उसने जिला, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खेल में रजत, कांस्य, और कई गोल्ड पदक जीता है. इस खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसे खेल के सबसे बड़े पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंन्द ने नवाजा.