वैशाली : बिहार के वैशाली में सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Vaishali) है. इसमें एक छात्र की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज पथ को घंटों जाम कर दिया. वहीं जिस ट्रक ने छात्र को कुचला था उसमें तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज की है.
ये भी पढ़ें - Live Accident Video: बाइक सवार की लापरवाही.. हादसे का शिकार हो गई एंबुलेंस, CCTV में कैद हुआ हादसा
ट्रक की चपेट में आकर छात्र की मौत : मृत युवक की शिनाख्त धनंजय कुमार के रूप में हुई है. जो करताहा थाना क्षेत्र के करताहा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि धनंजय कुमार हाजीपुर में बीए पार्ट 2 की परीक्षा देने के लिए आया था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके साथ एक युवक भी था जो हादसे में बच गया और डर कर मौके से भाग गया.
''साइकिल से निकलने के बाद वह बस से अंजानपीर चौक या रामाशीष चौक जाता था. वहां से ऑटो या बस लेकर एक्जाम देने जाता था. जढुआ कॉलेज में वह प्रेक्टिकल का एग्जाम देने गया था. वह परीक्षा देकर वापस आ रहा था उसी क्रम में यह घटना हुई है.''- राजन कुमार, मृतक के परिजन.
घटना से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को घटनास्थल से कुछ दूर आगे पकड़ लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया कि जाम के दौरान यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई थी.
मौके पर पहुंचे नगर थाना की पुलिस के साथ में जाम कर रहे लोगों की तीखी नोकझोंक की बात सामने आई है. जिसके बाद बड़ी संख्या में नगर थाना से पुलिस को मौके पर बुलाया गया था. बावजूद लोग जाम खोलने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया.