पश्चिम चंपारण : जिले में स्थित गंडक बैराज नदी से अधिक पानी छोड़ने की सूचना को लेकर सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही पिपरासी, मधुबनी, भितहा, ठकराहा के अधिकारी और कर्मी भी अलर्ट मोड में आ गए हैं. इस संबंध में अधिकारियों ने पीपी तटबंध (पिपरा-पिपरासी तटबंध) का निरीक्षण किया.
तटबंध से सटे गांव को किया गया अलर्ट
गंडक नदी में जलस्तर की बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने तटबंध के सटे गांव का दौरा किया. इस दौरान तटबंध के शून्य प्वाइंट से लेकर 35 किमी तक का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय भितहा प्रखंड के दुलारी प्वाइंट के साथ जिगनही, धुमनगर, भतहवा समेत 12 से अधिक गांव के लोगों को सतर्क किया. इसके साथ ही लोगों से अपील की गया कि सभी लोग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षित स्थान को ध्यान में रखें. इसके साथ ही अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि आवश्यक वस्तुओं की किट हमेशा तैयार रखें.
अधिकारियों ने किया जागरूक
बाढ़ प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र प्रसाद सिंह भितहा, सीओ शिवेन्द्र कुमार ने अन्य कर्मियों के साथ लोगों को जागरूक किया. अधिकारियों ने बताया कि विभाग के तरफ से अलर्ट किया गया है. अधिक बरसात होने के कारण बैराज से अधिक पानी का डिस्चार्ज हो सकता है, जिससे गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि भी हो सकती है. इसको देखते हुए एतिहात बरती जा रही है.