ETV Bharat / state

'राष्ट्रपति पर दिए गए बयान के लिए अधीर रंजन और सोनिया गांधी देश से मांफी मांगे' - नित्यानंद राय

हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना (Nityanand Rai Targeted Congress) साधा. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने जो बयान दिया है, उसके लिए अधीर रंजन समेत सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:42 PM IST

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State For Home Nityanand Rai) ने कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ऊपर दिए गए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury) के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम है. जिन से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है, उनके राष्ट्रपति बनने से कांग्रेस में दुख है. अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर सोनिया गांधी को भी पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. विपक्ष के नेता भ्रामक बयान दे रहे हैं. विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो यह सब बोलते हैं.

ये भी पढ़ें- पशुपति पारस ने स्पीकर ओम बिरला से की मांग- 'खत्म हो अधीर रंजन की लोकसभा सदस्यता'

'एक महिला वह भी अनुसूचित जनजाति समाज की महिला. जिसके जीवन के कामों से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है. गरीब परिवार की महिला राष्ट्रपति जब बन गई तो कांग्रेस को दुख है. इसके लिए अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय जेपी नड्डा जी के द्वारा जिस समय उनको राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया था. उस समय भी विपक्ष को लग रहा था कि उनकी धरती हिल गई है और उनके पैर कांपने लगे. राजनैतिक बोरिया-बिस्तर उनकी बंधने वाली है. इसीलिए अधीर रंजन चौधरी ने ऐसा बयान दिया है. इसलिए वह माफी मांगे और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी जी भी पूरे देश के लोगों से माफी मांगे.' - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

नित्यानंद राय ने RJD पर साधा निशाना : राजद को भी अड़े हाथ लेते हुए उन्होने कहा कि जिस प्रकार से आरजेडी के लोगों ने 2 दिन में जो पिछली बार आतंक का माहौल बनाया, जिससे उन्होने याद दिलाया कि हम लोग विकास के लिए नहीं सिर्फ अपने परिवार के लिए सत्ता संभालने के लिए सारे समाज को तोड़ कर, समाज को खराब करने के काम करते हैं. और इस इतिहास को बिहार जानता है. वो कितना असत्य बोलते हैं, कितना गलत बोलते हैं, उससे बिहार परिचित है. एनडीए एकजुट है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार चला रही है. 2019 के काम का परिणाम 2025 में एनडीए के पक्ष में ऐसा आने वाला है की विपक्ष धराशाई हो जाएगा.

अधीर रंजन के बयान पर मचा है बलाव : गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित करने को लेकर पूरा का पूरा सत्ता पक्ष लामबंद हो गया है. गुरुवार को इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में काफी हंगामा बरपा. यही नहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच संसद के गलियारे में भी बहस हुई, जिसको लेकर भी पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर एनडीए ने चौतरफा हमला बोला है. हालांकि इस हमले पर विपक्ष का कहना है कि सरकार बाकी मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है. मगर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का मानना है कि यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State For Home Nityanand Rai) ने कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ऊपर दिए गए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury) के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम है. जिन से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है, उनके राष्ट्रपति बनने से कांग्रेस में दुख है. अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर सोनिया गांधी को भी पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. विपक्ष के नेता भ्रामक बयान दे रहे हैं. विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो यह सब बोलते हैं.

ये भी पढ़ें- पशुपति पारस ने स्पीकर ओम बिरला से की मांग- 'खत्म हो अधीर रंजन की लोकसभा सदस्यता'

'एक महिला वह भी अनुसूचित जनजाति समाज की महिला. जिसके जीवन के कामों से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है. गरीब परिवार की महिला राष्ट्रपति जब बन गई तो कांग्रेस को दुख है. इसके लिए अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय जेपी नड्डा जी के द्वारा जिस समय उनको राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया था. उस समय भी विपक्ष को लग रहा था कि उनकी धरती हिल गई है और उनके पैर कांपने लगे. राजनैतिक बोरिया-बिस्तर उनकी बंधने वाली है. इसीलिए अधीर रंजन चौधरी ने ऐसा बयान दिया है. इसलिए वह माफी मांगे और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी जी भी पूरे देश के लोगों से माफी मांगे.' - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

नित्यानंद राय ने RJD पर साधा निशाना : राजद को भी अड़े हाथ लेते हुए उन्होने कहा कि जिस प्रकार से आरजेडी के लोगों ने 2 दिन में जो पिछली बार आतंक का माहौल बनाया, जिससे उन्होने याद दिलाया कि हम लोग विकास के लिए नहीं सिर्फ अपने परिवार के लिए सत्ता संभालने के लिए सारे समाज को तोड़ कर, समाज को खराब करने के काम करते हैं. और इस इतिहास को बिहार जानता है. वो कितना असत्य बोलते हैं, कितना गलत बोलते हैं, उससे बिहार परिचित है. एनडीए एकजुट है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार चला रही है. 2019 के काम का परिणाम 2025 में एनडीए के पक्ष में ऐसा आने वाला है की विपक्ष धराशाई हो जाएगा.

अधीर रंजन के बयान पर मचा है बलाव : गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित करने को लेकर पूरा का पूरा सत्ता पक्ष लामबंद हो गया है. गुरुवार को इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में काफी हंगामा बरपा. यही नहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच संसद के गलियारे में भी बहस हुई, जिसको लेकर भी पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर एनडीए ने चौतरफा हमला बोला है. हालांकि इस हमले पर विपक्ष का कहना है कि सरकार बाकी मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है. मगर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का मानना है कि यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.