वैशाली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी दलों को चुनौती दी कि किसी भी पार्टी को हिम्मत है तो वह 370 को पुनः लागू करने की बात करें. उन्होंने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा समाप्त किया गया 370 और 35a देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है. कश्मीर के विकास को भी आगे बढ़ाया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'भाजपा के हाथ से कर्नाटक गया, अब देश भी जाएगा'- शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
"नीतीश जी को सबसे पहले तो ललन सिंह और तेजस्वी यादव ने धोखा दिया. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश जी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. नीतीश जी जब गठबंधन किए थे तो तेजस्वी जी और लालू जी बोले थे कि हम आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएंगे. कल की बैठक में उनके प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी का कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हैः नित्यानंद राय से 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की बैठक थी उसकी पूर्व संध्या पर पटना में कई दलों के पोस्टर लगे थे. इन पोस्टरों में ना जाने कितने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा कि ये लोग एकजुट हो या नो हो 2024 के चुनाव में इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
गांव-गांव में हो रहा विकासः नित्यानंद राय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि गांव-गांव में विकास हो रहा है. उनके काम के सामने कोई टिकने वाला नहीं है. भारत का मान स्वाभिमान बढ़ रहा है. गरीबों के लिए काम हो रहा है. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि लेकिन दुर्भाग्य है कि बिहार में ऐसी सरकार है और ऐसे नेताओं का गठबंधन है जो अहंकारी और भ्रष्टाचारी है. कोई परिवारवादी है, कोई अपने सामने दूसरे को समझते नहीं है. सत्ता के लोभ में इधर से उधर करते रहते हैं.
जनता एकजुट हो चुकी हैः प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 21वीं सदी का भारत नेतृत्व करेगा. कुछ राज्यों के मुद्दे अलग होते हैं और जो केंद्र का चुनाव होना है मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है. वोट जनता देती है और जनता एकजुट हो चुकी है पहले ही मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए. उन्होंने एक तरफ पीएम मोदी की तारीफ की वहीं विपक्ष के बारे में कहा कि इधर निराश हताश भ्रष्टाचार में लिप्त परिवारवाद में बढ़ावा देने वाले तुष्टीकरण वाले नेताओं की जमात है.