वैशालीः बिहार के वैशाली में पुलिस की कार्रवाई (Police action in Vaishali) में 9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई. अपराधियों के पास से भारी 4 पिस्तौल व गोली बरामद की गई है. पहली कार्रवाई में मुखिया के यहां डकैती की योजना बनाने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर पटना से बकरी चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश भी पकड़े गए. इसके अलावा एक बदमाश को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Buxar News: क्रिकेट में हार जीत के विवाद में युवक की हत्या, कार सवार आए और मार दी गोली
कुल 9 अपराधी गिरफ्तारः यह कार्रवाई एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर की गई है. पुलिस ने गंगाब्रिज, महुआ ओर बिदुपुर थाना क्षेत्र से 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चार देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और एक झारखंड नंबर की स्कार्पियो जब्त की गई. पकड़े गये सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बिदुपुर थाना ने जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, उसमें मो. साहिल, मो. सद्दाम और मो. सद्दाम हुसैन शामिल है, जो एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये बिदुपुर में जमा हुआ था. तीनों एक मुखिया के घर पर डकैती की योजना बना रहा था.
बकरी चोर के 5 सदस्य गिरफ्तारः गंगाब्रिज थाना पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो पटना के सचिवालय थाना इलाके के चितकोहरा का रहने वाला है. जिसके पास से लोहा का कटर, लाल रंग और काला रंग का सेलोटेप, लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. पूर्व में भी इस गिरोह के कई सदस्य पकड़ा चुके हैं. सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस आरोपियों की अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ये सभी कई मामलों में वांछित थे, लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. पकड़े गए आरोपी स्कॉर्पियो से जाकर वैशाली के ग्रामीण क्षेत्रों से बकरियां चोरी करने का काम करता था. कई बार शिकायत आई थी. महुआ थाना के सिंघाड़ में पुलिस को देखकर भागने के क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पिस्तौल और गोली बरामद की गई है.
"पहली घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देसी पिस्टल और गोली बरामद की गई है. दूसरी कार्रवाई बिदुपुर थाने की है, जिसमें डकैती की साजिश रचते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से दो देसी पिस्टल और गोली बरामद हुई है. तीसरी कार्रवाई गंगाब्रिज थाने की है, जिसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो बकरी चोरी करने का काम करता था, जिसके पास से स्कॉर्पियो, एक देसी कट्टा और गोली बरामद हुई है." -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ.