ETV Bharat / state

हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने सदर अस्पताल पर लापरवाही आरोप - अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बिना उचित उपचार के महिला को अस्पताल से घर भेज दिया गया. घर जाने के कुछ घंटे के भीतर महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

हाजीपुर सदर अस्पताल
हाजीपुर सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:57 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत (Newborn Child Died During Delivery In Vaishali ) हो गई. इसके आधे घंटे बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. घर पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लाया कि डाक्टरों ने बिना उचित इलाज के महिला को डिस्चार्ज कर दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सिविल सर्जन को आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान'

मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के असोई की रहने वाली फूल कुमारी के रूप में की गई है. महिला के पति रोहित कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी दवा के ही फूल कुमारी को अस्पताल से घर जाने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद हमलोग उसे लेकर घर चले गये थे. इसके बाद अगले दिन घर पर मौत हो गई. रोहित कुमार ने आगे बताया कि कहा की शुक्रवार रात 10 बजे रात में हम लोग डिलीवरी के लिए आए थे. साढ़े ग्यारह बजे बच्चा मरा हुआ पैद हुआ. इसके बाद डॉक्टरों ने ना कोई प्रोसेस बताया ना कोई दवा दी. सीधे मरीज को बाहर कर दिया. इस कारण मरीज की मौत हो गई. यह सब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है.

प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

रोहित कुमार ने आगे बताया कि वे लोग सीएस से मिले हैं और सीएस ने उन्हें रुकने के लिए कहा है. वहीं सदर अस्पताल में मामले की जांच करने पहुंचे डीएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि रात में बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था. इसके बाद आशा लेकर चली गई थी. डिस्चार्ज करवा कर ले जाया गया था. वहीं अस्पताल से हटा दिए दिए जाने के सवाल पर डीएस ने कहा कि आशा अपने मन से मरीज को लेकर चली गई थीं. जब पूछा गया कि आशा बिना डॉक्टर के जानकारी के कैसे मरीज को लेकर चली गई तो डीएस ने कहा सिविल सर्जन को आवेदन दिया गया है. इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी, RJD का तंज- खरमास बाद बिहार में खेला शुरु
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत (Newborn Child Died During Delivery In Vaishali ) हो गई. इसके आधे घंटे बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. घर पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लाया कि डाक्टरों ने बिना उचित इलाज के महिला को डिस्चार्ज कर दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सिविल सर्जन को आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान'

मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के असोई की रहने वाली फूल कुमारी के रूप में की गई है. महिला के पति रोहित कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी दवा के ही फूल कुमारी को अस्पताल से घर जाने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद हमलोग उसे लेकर घर चले गये थे. इसके बाद अगले दिन घर पर मौत हो गई. रोहित कुमार ने आगे बताया कि कहा की शुक्रवार रात 10 बजे रात में हम लोग डिलीवरी के लिए आए थे. साढ़े ग्यारह बजे बच्चा मरा हुआ पैद हुआ. इसके बाद डॉक्टरों ने ना कोई प्रोसेस बताया ना कोई दवा दी. सीधे मरीज को बाहर कर दिया. इस कारण मरीज की मौत हो गई. यह सब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है.

प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

रोहित कुमार ने आगे बताया कि वे लोग सीएस से मिले हैं और सीएस ने उन्हें रुकने के लिए कहा है. वहीं सदर अस्पताल में मामले की जांच करने पहुंचे डीएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि रात में बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था. इसके बाद आशा लेकर चली गई थी. डिस्चार्ज करवा कर ले जाया गया था. वहीं अस्पताल से हटा दिए दिए जाने के सवाल पर डीएस ने कहा कि आशा अपने मन से मरीज को लेकर चली गई थीं. जब पूछा गया कि आशा बिना डॉक्टर के जानकारी के कैसे मरीज को लेकर चली गई तो डीएस ने कहा सिविल सर्जन को आवेदन दिया गया है. इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी, RJD का तंज- खरमास बाद बिहार में खेला शुरु
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.