ETV Bharat / state

वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत, लगभग 600 वोट से RJD के सुबोध राय को हराया - Etv Hindi News

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) की मतगणना जारी है. वैशाली से NDA उम्मीदवार भूषण कुमार ने जीत दर्ज किया है. उन्होंने आरजेडी के सुबोध राय को 600 वोटों से हराकर जीत हासिल की. पढ़िए पूरी खबर...

वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत
वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:04 PM IST

वैशाली: बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए मतगणना (counting of Bihar MLC Election 2022) सुबह 8 बजे से जारी है. इस कड़ी में वैशाली से एनडीए उम्मीदवार भूषण कुमार ने आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय को 603 वोट से हराकर जीत हासिल की. लोजपा समर्थित NDA उम्मीदवार भूषण कुमार ने जीत का श्रेय वोटर्स और आम लोगों को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने का वादा पूरा करूंगा.

ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election Result: JDU का दावा- सभी 24 सीटों पर होगी NDA की जीत

वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत: बता दें कि वैशाली जिले की एमएलसी सीट को चाचा-भतीजे की प्रतिष्ठा वाली सीट बतायी जा रही थी. पशुपति पारस की पार्टी से भूषण कुमार की जीत को चिराग की पार्टी पर जीत के रूप में देखा जा रहा है. एक तरफ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस तो दूसरी तरफ चिराग पासवान की साख दांव पर थी. लेकिन लोजपा समर्थित भूषण कुमार ने RJD समर्थित सुबोध राय को लगभग 600 वटों से पराजित कर दिया. भूषण कुमार को 2459 वोट मिले. वहीं, सुबोध राय को 1856 वोट मिले. आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जो जनता ने वोट दिया वो उन्हें मान्य है.

जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा: वहीं, जीत के बाद NDA प्रत्याशी भूषण कुमार ने कहा कि मैंने जनता से 24 घंटे उपलब्ध रहने का वादा किया था. जीत के बाद में अपने सभी वायदे पर कायम रहूंगा. भूषण कुमार ने जीत का श्रेय वोटर और आम लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि मेरी मेहनत सफल हुई. इसके लिए मैं अपने मतदाताओं का आभारी हूं. वोट मांगते समय किए गए तमाम वायदे मैं पूरा करूंगा.

ये भी पढ़ेंः 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते



चिराग पासवान ने RJD को दिया था समर्थन: लोजपा समर्थित भूषण कुमार की जीत को कई मायनों में देखा जा रहा है. जहां भूषण कुमार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का समर्थन प्राप्त था और उन्होंने भूषण कुमार की जीत के लिए चुनावी दौड़े भी किए थे. वहीं मतदान से पहले चिराग पासवान ने अपना समर्थन सुबोध राय दिया था. जिसकी घोषणा भी सुबोध राय ने की थी. ऐसे में भूषण राय की जीत को पशुपति पारस की चिराग पासवान से जीत के रूप में देखा जा रहा है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार विधान परिषद की 24 सीट के लिए मतगणना (counting of Bihar MLC Election 2022) सुबह 8 बजे से जारी है. इस कड़ी में वैशाली से एनडीए उम्मीदवार भूषण कुमार ने आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय को 603 वोट से हराकर जीत हासिल की. लोजपा समर्थित NDA उम्मीदवार भूषण कुमार ने जीत का श्रेय वोटर्स और आम लोगों को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने का वादा पूरा करूंगा.

ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election Result: JDU का दावा- सभी 24 सीटों पर होगी NDA की जीत

वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार की जीत: बता दें कि वैशाली जिले की एमएलसी सीट को चाचा-भतीजे की प्रतिष्ठा वाली सीट बतायी जा रही थी. पशुपति पारस की पार्टी से भूषण कुमार की जीत को चिराग की पार्टी पर जीत के रूप में देखा जा रहा है. एक तरफ केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस तो दूसरी तरफ चिराग पासवान की साख दांव पर थी. लेकिन लोजपा समर्थित भूषण कुमार ने RJD समर्थित सुबोध राय को लगभग 600 वटों से पराजित कर दिया. भूषण कुमार को 2459 वोट मिले. वहीं, सुबोध राय को 1856 वोट मिले. आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जो जनता ने वोट दिया वो उन्हें मान्य है.

जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा: वहीं, जीत के बाद NDA प्रत्याशी भूषण कुमार ने कहा कि मैंने जनता से 24 घंटे उपलब्ध रहने का वादा किया था. जीत के बाद में अपने सभी वायदे पर कायम रहूंगा. भूषण कुमार ने जीत का श्रेय वोटर और आम लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि मेरी मेहनत सफल हुई. इसके लिए मैं अपने मतदाताओं का आभारी हूं. वोट मांगते समय किए गए तमाम वायदे मैं पूरा करूंगा.

ये भी पढ़ेंः 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते



चिराग पासवान ने RJD को दिया था समर्थन: लोजपा समर्थित भूषण कुमार की जीत को कई मायनों में देखा जा रहा है. जहां भूषण कुमार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का समर्थन प्राप्त था और उन्होंने भूषण कुमार की जीत के लिए चुनावी दौड़े भी किए थे. वहीं मतदान से पहले चिराग पासवान ने अपना समर्थन सुबोध राय दिया था. जिसकी घोषणा भी सुबोध राय ने की थी. ऐसे में भूषण राय की जीत को पशुपति पारस की चिराग पासवान से जीत के रूप में देखा जा रहा है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.