वैशाली: बिहार के वैशाली में एक बुजुर्ग की हत्या (Murder in Vaishali) करने का मामला सामने आया है. मदरना में मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक 60 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वैशाली थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर हत्या की यह दूसरी वारदात है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान रामधार सिंह के रूप में की गई है जो मुजफ्फरपुर के मीनापुर के रहनेवाले थे.
ये भी पढ़ें- हद है..! डॉक्टर ने मृत महिला को इलाज के लिए पटना किया रेफर
बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को रामाधार सिंह मदरना गांव स्थित अपने ससुराल आए थे. जिसके बाद से वह यहीं रह रहे थे. इसी बीच आज सुबह उनके ससुराल के घर के पास ही नाले से क्षत-विक्षत हाल में उनका शव बरामद किया गया. ससुराल के घर में ताला लगा है. ससुराल के लोग घर से गायब हैं. वहीं, मृतक के पुत्र ने मनीष नाम के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने जबरदस्ती उसके पिता को यहां बुलाकर लाया था.
मृतक की एक महिला रिश्तेदार ने बताया कि झाड़फूंक करने के लिए ही रामाधार सिंह को बुलाया गया था और घर में ही उसकी हत्या कर दी गई. वैशाली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि बृद्ध की हत्या प्रथम दृष्टया पीट-पीटकर की गई प्रतीत हो रही है. पुलिस को बताया गया है कि वृद्ध मृतक झाड़-फूंक का काम भी करते थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन गंभीरता से कर रही है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
झाड़फूंक करने वाले अधेड़ की निर्मम हत्या पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गया है. जिस तरीके से यह हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उससे अंधविश्वास में की गई वारदात की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- लापता युवक का वैशाली में मिला शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP