वैशालीः सोनपुर अनुमंडल के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के केदारनाथ से किए जा रहे लाइव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ( Ravi Shankar Prasad ) बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे. जहां भाजपा सांसद के साथ कार्यक्रम को सैकड़ों लोगों ने देखा.
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक सुंदरी मठ में केदारनाथ से पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में भव्य तैयारी की गई थी. कार्यक्रम में भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह और विधान पार्षद संजय मयूख समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. वहीं, इस दौरान भाजपा नेताओं ने बाबा हरिहर नाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की.
प्रधानमंत्री के द्वारा विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रमों को लेकर लाइव कार्यक्रम किया गया और इस लाइव प्रसारण को देखने के लिए देश के 23 धार्मिक स्थलों का चयन किया गया. इसी के तहत बाबा हरिहर नाथ मंदिर में भी इसका आयोजन किया गया. जहां भाजपा नेताओं के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से हो रहे लाइव प्रसारण को देखा गया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वहां मौजूद सभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः जानिए क्यों पीएम मोदी आज कर रहे हैं अररिया के ऐतिहासिक सुंदरी मठ का दर्शन
दरअसल, पूरे देश के मंदिरों को चिन्हित कर इसे एक सर्किट के रूप में जोड़ा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से अररिया के ऐतिहासिक सुंदरी मठ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अनावरण भी किया. जिसे पूरे देश ने लाइव देखा.