ETV Bharat / state

बिहार: पूर्व मध्य रेलवे के 50 प्रतिशत से अधिक रेलकर्मियों का हुआ कोरोना टीकाकरण - Vaccinations of railwaymen

राजेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण का कार्यक्रम एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसके तहत 13 मई तक पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय एवं पांचों मंडलों एवं कारखानों में टीकाकरण के योग्य लगभग 51 प्रतिशत रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:39 PM IST

वैशाली(हाजीपुर): पूर्व मध्य रेलवे कोविड संक्रमण के दौर में अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं पांचों मंडलों एवं कारखानों में टीकाकरण के योग्य करीब 51 प्रतिशत रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबन्धक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पिछले दिनों प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल बैठक में रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सदैव विशेष सावधानी बरतने तथा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था. महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्राथमिकता से टीकाकरण किए जाने पर बल दिया.

40,661 कर्मचारियों को रेलवे अस्पतालों में दी गई वैक्सीन
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के कुल 81,635 कर्मचारियों में से 40,661 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में यह वैक्सीन दी गई. इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2,564 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 1,248 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार आनेवाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा, सफर में कोविड प्रोटोकॉल होगा लागू

मंडलों में भी टीकाकरण अभियान
उन्होंने कहा कि मंडलों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. दानापुर मंडल में 14,640 रेलकर्मियों में से 5,811, समस्तीपुर मंडल में 10,804 रेलकर्मियों में से 5,649, सोनपुर मंडल में 12,820 रेलकर्मियों में से 8,596, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,722 रेलकर्मियों में से 7,195 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22,315 रेलकर्मियों में से 10,705 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

37,770 में से 1,770 रेलकर्मियों का टीकाकरण
इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 37,770 रेलकर्मियों में से 1,770 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा जल्द ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा.

वैशाली(हाजीपुर): पूर्व मध्य रेलवे कोविड संक्रमण के दौर में अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं पांचों मंडलों एवं कारखानों में टीकाकरण के योग्य करीब 51 प्रतिशत रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबन्धक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पिछले दिनों प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल बैठक में रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सदैव विशेष सावधानी बरतने तथा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था. महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्राथमिकता से टीकाकरण किए जाने पर बल दिया.

40,661 कर्मचारियों को रेलवे अस्पतालों में दी गई वैक्सीन
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के कुल 81,635 कर्मचारियों में से 40,661 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में यह वैक्सीन दी गई. इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2,564 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 1,248 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार आनेवाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा, सफर में कोविड प्रोटोकॉल होगा लागू

मंडलों में भी टीकाकरण अभियान
उन्होंने कहा कि मंडलों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. दानापुर मंडल में 14,640 रेलकर्मियों में से 5,811, समस्तीपुर मंडल में 10,804 रेलकर्मियों में से 5,649, सोनपुर मंडल में 12,820 रेलकर्मियों में से 8,596, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,722 रेलकर्मियों में से 7,195 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22,315 रेलकर्मियों में से 10,705 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

37,770 में से 1,770 रेलकर्मियों का टीकाकरण
इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 37,770 रेलकर्मियों में से 1,770 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा जल्द ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.