वैशालीः बिहार में वैशाली (Vaishali) के भगवानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 22 पर सरिया लादे एक ट्रक खड़ी थी. तभी पीछे से एक बस ने जोरदार टक्कर मार दिया. बस के चालक और खलासी समेत 50 के करीब यात्री घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पतालों में चल रहा है. जिनमें कई घायलों की स्थिति गंभीर है.
यह भी पढ़ें- कैमूर में दो बाइकों के बीच टक्कर, 3 की मौके पर मौत और 1 गंभीर
कुछ घायल निजी वाहनों से अपना इलाज कराने पटना भी गए हैं. जानकारी मिली कि बस पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में सड़क पर खड़े सरिया लादे एक ट्रक से बस टकरा गई. बस के चालक को नींद आ रही थी. नींद में ही उसने खड़े ट्रक में ठोकर मार दी.
घटना के बारे में बस के कंडक्टर पातालेश्वर ने बताया कि बस पटना से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसके बाद सरिया लदे ट्रक में टक्कर हो गई. बस पटना से लौकहा मधुबनी जा रही थी. दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. वहीं बस पर 50 से 60 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें- बगहा: मुंडन संस्कार से लौट रहे बाइक सवार की बैलगाड़ी से टक्कर, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP