ETV Bharat / state

वैशाली में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, तीन दिन पहले घर से उठा ले गए थे बदमाश - वैशाली में किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला

वैशाली में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. प्रेम प्रसंग में तीन दिन पहले किशोरी Kidnapped कर ली गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में मिला नाबालिग का शव
वैशाली में मिला नाबालिग का शव
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:36 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (crime in Vaishali) बढ़ता जा रहा है. क्षत-विक्षत हालत में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है. लड़की की हत्या (girl murdered in vaishali) कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले में तीन दिन पहले लड़की को घर से उठा लिया गया था. इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः शादीशुदा लड़की ने पति पर लगाया जबरदस्ती संबंध बनाने का आरोप, बोली...पिता ने की थी जबरन शादी

नौवीं की छात्रा थी मृतका: जिस बेटी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, वह नौवीं कक्षा की वाली छात्रा थी. तीन दिन पहले किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. जिससे संबंधित आवेदन मृतका के पिता ने स्थानीय थाने को दिया था. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई. मंगलवार को शव की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. लाेगों में चर्चा है कि पुलिस अगर सही समय पर कार्रवाई करती, तो हो सकता था कि बच्ची जीवित बरामद कर ली जाती. मामला प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या का बताया जा रहा है. इसमें स्थानीय नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थाने में दी थी अपहरण की सूचना: घटना को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी का अपहरण 13 अगस्त कि सुबह शौच जाने के दौरान परतापटार के कुछ लोगों ने कर लिया. इसकी लिखित सूचना लालगंज थाने को दी थी. इसके बाद परिजन लगातार बच्ची की खोजबीन में जुटे हुए थे. इसी बीच कल दोपहर कुछ बच्चों आम के पेड़ से दुप्पटा के सहारे शव टंगा देखा. बच्चों ने जब इसकी सूचना दी. वहां जाकर देखा तो शव मेरी बेटी की थी. बताया जाता है कि खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि उनके बच्ची का अपहरण प्रतापगढ़ पश्चिमी थाना भगवानपुर के रहने वाले लोगों ने मिलकर किया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अपहरण के बाद हत्या की गई है.

दुष्कर्म कर हत्या का हो सकता है मामलाः मामले को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग दबी जुबान यह भी बातें कर रहे थे कि लड़की का अपहरण करके दुष्कर्म करने की कोशिश की या दुष्कर्म किया. हो सकता है और साक्ष्य छुपाने के ख्याल से लड़की के जिस्म पर तेजाब डाला गया होगा. क्योंकि शरीर जला हुआ था और शव से काफी बदबू आ रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या कई दिन पूर्व में ही की जा चुकी थी. इस विषय में मृतका के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोग दरवाजे पर आए थे और धमकी दी थी. अगले दिन सुबह बच्ची का अपहरण कर लिया गया और आज उसका शव पेड़ से टकरा हुआ मिला है. इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर पहलू पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर पहलू पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

"आठवीं पास कर नौवीं क्लास में हाईस्कूल में उसका नाम लिखवाया था. वह पढ़ रही थी. हमारे दरवाजे पर चार लोग आए थे और कहे कि आपकी बेटी फोन करके हम लोगों को बुलाई है घर पर. उसके बाद अगले दिन सुबह से बच्ची लापता थी. इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया था. जलावन चुनने के लिए कुछ लोग गए थे. उन्होंने शव देखा तो जानकारी दी" - मृतका के पिता

ये भी पढ़ेंः शादी के 15 साल बाद देवर से हुआ प्यार, आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (crime in Vaishali) बढ़ता जा रहा है. क्षत-विक्षत हालत में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है. लड़की की हत्या (girl murdered in vaishali) कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले में तीन दिन पहले लड़की को घर से उठा लिया गया था. इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः शादीशुदा लड़की ने पति पर लगाया जबरदस्ती संबंध बनाने का आरोप, बोली...पिता ने की थी जबरन शादी

नौवीं की छात्रा थी मृतका: जिस बेटी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, वह नौवीं कक्षा की वाली छात्रा थी. तीन दिन पहले किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. जिससे संबंधित आवेदन मृतका के पिता ने स्थानीय थाने को दिया था. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई. मंगलवार को शव की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. लाेगों में चर्चा है कि पुलिस अगर सही समय पर कार्रवाई करती, तो हो सकता था कि बच्ची जीवित बरामद कर ली जाती. मामला प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या का बताया जा रहा है. इसमें स्थानीय नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थाने में दी थी अपहरण की सूचना: घटना को लेकर मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी का अपहरण 13 अगस्त कि सुबह शौच जाने के दौरान परतापटार के कुछ लोगों ने कर लिया. इसकी लिखित सूचना लालगंज थाने को दी थी. इसके बाद परिजन लगातार बच्ची की खोजबीन में जुटे हुए थे. इसी बीच कल दोपहर कुछ बच्चों आम के पेड़ से दुप्पटा के सहारे शव टंगा देखा. बच्चों ने जब इसकी सूचना दी. वहां जाकर देखा तो शव मेरी बेटी की थी. बताया जाता है कि खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि उनके बच्ची का अपहरण प्रतापगढ़ पश्चिमी थाना भगवानपुर के रहने वाले लोगों ने मिलकर किया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अपहरण के बाद हत्या की गई है.

दुष्कर्म कर हत्या का हो सकता है मामलाः मामले को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग दबी जुबान यह भी बातें कर रहे थे कि लड़की का अपहरण करके दुष्कर्म करने की कोशिश की या दुष्कर्म किया. हो सकता है और साक्ष्य छुपाने के ख्याल से लड़की के जिस्म पर तेजाब डाला गया होगा. क्योंकि शरीर जला हुआ था और शव से काफी बदबू आ रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या कई दिन पूर्व में ही की जा चुकी थी. इस विषय में मृतका के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोग दरवाजे पर आए थे और धमकी दी थी. अगले दिन सुबह बच्ची का अपहरण कर लिया गया और आज उसका शव पेड़ से टकरा हुआ मिला है. इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर पहलू पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर पहलू पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

"आठवीं पास कर नौवीं क्लास में हाईस्कूल में उसका नाम लिखवाया था. वह पढ़ रही थी. हमारे दरवाजे पर चार लोग आए थे और कहे कि आपकी बेटी फोन करके हम लोगों को बुलाई है घर पर. उसके बाद अगले दिन सुबह से बच्ची लापता थी. इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया था. जलावन चुनने के लिए कुछ लोग गए थे. उन्होंने शव देखा तो जानकारी दी" - मृतका के पिता

ये भी पढ़ेंः शादी के 15 साल बाद देवर से हुआ प्यार, आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.