ETV Bharat / state

Kashi Vishwanath Corridor : 'आज फिर से लौट रहा है भारत का पुराना गौरव'

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उदघाटन पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) के कारण आज भारत का पुराना गौरव फिर से वापस लौट रहा है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जनक राम खुश
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जनक राम खुश
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:40 PM IST

वैशाली: आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) ने इसका उद्घाटन किया है. वहीं बिहार के वैशाली स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर (Baba Harihar Nath Temple) प्रांगन में तमाम लोगों ने भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा. खुद खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) भी वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उदघाटन के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि पहले की सरकार में जो पश्चिमी देशों का बोलबाला बढ़ता जा रहा था, आज भारतीय संस्कार हर आदमी के रगों में दौड़ रहा है. हम सब ने ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है, जो आज पुरानी सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक रिवाज को युवाओं के सामने ला रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

मंत्री जनक राम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक अरब से ज्यादा जनता की भलाई के लिए दुनिया में आए हैं. वह पुराने सपनों को साकार करने के लिए आए हैं. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आए हैं. आज वह बढ़ चले हैं और देश का समस्त समाज उनके पीछे खड़ा है. लोग उनकी बात को सुनते हैं और बात मानकर आगे बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात

वहीं, उन्होंने बिहार में बालू के सवाल पर कहा कि विपक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि यही बिहार था जहां लालू-बालू और आलू की 15 सालों तक चर्चा हुई. देशवासियों ने सच्चा नेता चुना तो बिहार में लालू की चर्चा बंद हो गई और अब बालू पर विपक्ष जो राजनीति कर रहा है, उसका उसे कोई अधिकार नहीं है. 3 महीने तक बालू पर प्रतिबंध के बाद अक्टूबर में बालों का खनन होना था लेकिन कोर्ट की वजह से थोड़ा विलंब हुआ. अब कोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी है. बिहार सरकार तत्काल बालू खनन को मंजूरी देगी. इसके लिए 8 जिलों का निवेदन आ चुका है. इससे 13 करोड़ जनता को फायदा मिलेगा.

जमुई के एक प्रखंड में 222 मिलियन टन सोना भंडार मिलने की खबर पर जनक राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आमूलचूल परिवर्तन बिहार में होने जा रहा है. बिहार एक ऐसा राज्य बनेगा, जहां सारी सुविधाएं होंगी. बिहार और खनिज संपदा में आगे आएगा और देश का भी विकास होगा. बड़ी-बड़ी कंपनी आएंगी, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) ने इसका उद्घाटन किया है. वहीं बिहार के वैशाली स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर (Baba Harihar Nath Temple) प्रांगन में तमाम लोगों ने भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा. खुद खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) भी वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उदघाटन के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि पहले की सरकार में जो पश्चिमी देशों का बोलबाला बढ़ता जा रहा था, आज भारतीय संस्कार हर आदमी के रगों में दौड़ रहा है. हम सब ने ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है, जो आज पुरानी सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक रिवाज को युवाओं के सामने ला रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

मंत्री जनक राम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक अरब से ज्यादा जनता की भलाई के लिए दुनिया में आए हैं. वह पुराने सपनों को साकार करने के लिए आए हैं. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आए हैं. आज वह बढ़ चले हैं और देश का समस्त समाज उनके पीछे खड़ा है. लोग उनकी बात को सुनते हैं और बात मानकर आगे बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात

वहीं, उन्होंने बिहार में बालू के सवाल पर कहा कि विपक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि यही बिहार था जहां लालू-बालू और आलू की 15 सालों तक चर्चा हुई. देशवासियों ने सच्चा नेता चुना तो बिहार में लालू की चर्चा बंद हो गई और अब बालू पर विपक्ष जो राजनीति कर रहा है, उसका उसे कोई अधिकार नहीं है. 3 महीने तक बालू पर प्रतिबंध के बाद अक्टूबर में बालों का खनन होना था लेकिन कोर्ट की वजह से थोड़ा विलंब हुआ. अब कोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी है. बिहार सरकार तत्काल बालू खनन को मंजूरी देगी. इसके लिए 8 जिलों का निवेदन आ चुका है. इससे 13 करोड़ जनता को फायदा मिलेगा.

जमुई के एक प्रखंड में 222 मिलियन टन सोना भंडार मिलने की खबर पर जनक राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आमूलचूल परिवर्तन बिहार में होने जा रहा है. बिहार एक ऐसा राज्य बनेगा, जहां सारी सुविधाएं होंगी. बिहार और खनिज संपदा में आगे आएगा और देश का भी विकास होगा. बड़ी-बड़ी कंपनी आएंगी, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.