वैशाली: बिहार के वैशाली में छापा मारने गई पुलिस पर हुए हमले के मास्टरमाइंड (Mastermind of Police Attack) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेलसर ओपी थाना क्षेत्र (Belsar OP Police Station Area) का रहने वाला दिलीप सिंह कई मामलों में वांछित चल रहा था. जिसमें ज्यादातर मामले मद्यनिषेध से जुड़ा है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सख्ती के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार (Main Accused Dilip Singh Arrested) कर लिया.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी
बता दें कि बड़े पैमाने पर विदेशी शराब को छुपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस दिलीप सिंह के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस की आधी-अधूरी तैयारी को देखते हुए दिलीप सिंह के गुर्गों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें बेलसर ओपी के थाना प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गयी और कई थानों की पुलिस के ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. इस मामले में 9 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मुख्य आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि शराब माफिया द्वारा पुलिस पर किए गए हमले से पुलिस की काफी किरकिरी हुई. अपनी किरकिरी और सीएम नीतीश कुमार की सख्ती के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. अब देखना होगा कि जिले में पुलिस का यह तेवर कब तक बरकरार रहेगा.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ लाखों दयाल ने बताया कि दिलीप सिंह के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब पूरी तरह क्षेत्र में नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- 11 दिनों में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े 176 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने समीक्षा बैठक के लिए तैयार किया डाटा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.