वैशाली: बिहार के वैशाली में शादी समारोह में करंट आने से पांच महिलायें झुलस गई (Five Woman shocked in vaishali) हैं. जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शादी में मंगल गीत गाते समय माइक में करंट आने से पांच महिलायें झुलस गई. वहीं आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरने से चोटें लगी है. जिसमें 2 घायलों को पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. वहीं तीन महिलाओं की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें-खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत
माइक में करंट आने से पांच महिलायें जख्मी: बता दें, वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शादी समारोह में गीत गाते समय अचानक माइक में करेंट आ गया. जिसकी चपेट में आने से वहां गीत गा रही महिलायें गंभीर रुप से घायल हो गई. बताया गया कि ग्रामीण उमेश राम की बेटी की शादी समारोह में सारे लोग आये हुए थे उसी समय मटकोर पूजा में महिलायें मंगल गीत गा रही थी. इसी दौरान माइक में करंट आने से गीत गा रही महिला से सटे हुए एक दर्जन महिलाओं को झटका लगा. जिसमें 5 महिलायें मौके पर ही करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई. जबकि आधे दर्जन से ज्यादा महिलाओं को वहां पर अफरा-तफरी में गिर जाने से गंभीर चोटें आई है.
वहीं, सदर अस्पताल में अपने संबंधियों की इलाज कराने आई सरिता देवी ने बताया कि मटकोर पूजा में गीत गाते समय माइक का तार टूटने से यह हादसा हो गया, जिसके बाद परिवार की तीन महिलाएं जख्मी हुई है. एक महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है और 2 महिलाओं को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में बिजली के करंट ने ली 3 जानें, मां-बेटा और दादा की झुलसकर मौत
सरिता ने यह भी बताया कि सुबह के समय भी माइक में एक बार करंट आया थी. उस समय सारी महिलायें माइक नीचे रखकर शिव चर्चा भजन कर रही थी. उसके बावजूद भी मैकेनिक ने माइक को बिना ठीक किये ही फिर से महिलाओं को गीत गाने के लिए दे दिया.