वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या (Engineer Shot Dead) कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: Crime News Vaishali: ताड़ का फल काटने के विवाद में युवक की हत्या
मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र (Hajipur Nagar Police Station) के मेदनीमल पोखरा मोहल्ले का है. जहां घर में अकेले रह रहे इंजीनियर सुमन कुमार सिंह को अपराधियों ने निशाना बनाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुमन कुमार की पत्नी मायके गई हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: वैशाली में टेलर मास्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह सुमन कुमार सिंह के घर पड़ोस का बच्चा उनके लिए खाना लेकर आया. बच्चे ने काफी देर तक आवाज लगायी. लेकिन जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वो बरामदे में टिफिन रख कर चला गया.
शाम लगभग चार बजे के आसपास पड़ोसी सुमन कुमार के घर में गये. वहां उन्होंने देखा कि सुमन कुमार का शव घर के अंदर बेड पर पड़ा हुआ है. शव को देख मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि, दो-तीन वर्ष पूर्व मृतक के बड़े भाई की हत्या भी नगर थाना क्षेत्र में गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
'शाम 4 बजे सूचना मिला की सुमन सिंह की डेड बॉडी उनके घर के बेड पर पड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. घटना के समय सुमन सिंह घर पर अकेले थे. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इसके पहले भी इनके एक बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.' -राघव दयाल, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर