वैशाली: बिहार के वैशाली में जिस चाचा के गोद में बच्चों ने बचपन बिताया था उसी चाचा की पीट-पीटकर हत्या (Uncle Beaten to Death in Vaishali) का आरोप मृतक के तीन भतीजे पर लगा है. मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के सोहरथा गांव की है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में तीन भतीजों ने मिलकर चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सोहरथा गांव के रहने वाले मृतक किशोरी महतो की पत्नी मुन्नी देवी ने इस बाबत बेलसर ओपी थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि जमीन विवाद में तीन भतीजों ने मिलकर उनके पति की हत्या कर दी है.
पढ़ें-Vaishali Crime News: वैशाली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष
भतीजों ने ली चाचा की जान: बताया जा रहा है कि किशोरी महतो के घर वाले जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. किशोरी महतो को अपनी पुत्री की शादी करनी थी जिसके लिए वह अपने हिस्से की जमीन को अलग करना चाहता था ताकि उसे बेचकर अपनी पुत्री की शादी कर सके. इसी बीच भतीजों ने घर के जमीन का सौदा किसी अन्य से कर लिया था. इस बात को लेकर जब किशोरी महतो ने अपने भतीजों से पूछताछ की तो मामला बढ़ गया. कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. सूत्रों की माने तो मारपीट के दौरान धक्का देने से किशोरी महतो को चोट लगी और वह जमीन पर गिर गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं.
मौके से फरार हत्यारे भतीजे: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया था. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस विषय में बेलसर ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में भतीजे के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की में स्थानीय किशोरी महतो की मौत की बात सामने आई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"जमीन विवाद में भतीजे के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की में स्थानीय किशोरी महतो की मौत की बात सामने आई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, बेलसर ओपी