वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की हत्या के बाद शव (Murder In Vaishali ) को फंदे से लटका दिया गया. हत्या का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी और सौतेले बेटा पर लगा है. चौकाने वाली बात यह है कि मृतक का गुप्तांग कुचला गया और उसकी जबरदस्त पिटाई की गयी है. मामला हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के फुलहारा इसाक गांव का है. फिलहाल, पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें: सहरसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की मौत
संदिग्ध हालत में मिला था शव: जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के फुलहारा इसाक गांव निवासी शत्रुघ्न पासवान की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसका गुप्तांग बुरी तरह से कुचला हुआ था. जबकि शव फंदे से लटक रहा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक की दूसरी पत्नी और सौतेला बेटा ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया.
यह भी पढ़ें: हाइवे पर लूट का मचा रखा था आतंक, पटना पुलिस ने 5 को दबोचा
मृतक ने की थी दूसरी शादी: मृतक के परिजनों ने बताया कि 15 साल पहले पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मृतक ने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी के दो बच्चे हैं, वह दूसरी पत्नी के घर पर ही रहता था. सूचना मिली की शत्रुघ्न पासवान की मौत हो गई है. जब स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. हालांकि आरोपी महिला का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने शक के आधार पर महिला यानी मृतक की दूसरी पत्नी को हिरासत में लिया है. आरोपी सौतेला बेटा घर से फरार है.
"हम लोगों को खबर मिली तो हम लोग फुलहरा गांव में गए थे. जहाँ उनकी पत्नी उनका और बेटा साथ मे दो तीन आदमी और मिलकर पिट पिट कर और गुप्तांग को ईंट से कुचल कर मारने का आरोप लगा है" - सुरेश पासवान, सदर थाना, चौकीदार
मामला दर्ज, चल रही जांच: पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले में दूसरी पत्नी, सौतेला बेटा और अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
"हम लोगों को सूचना मिली थी मरने की तो हम लोग गए तो देखें गुप्त अंग को कुचल दिया गया है. उसकी पत्नी बताई थी कि फांसी लगाकर की मौत हो गई है और अगल-बगल के लोगों ने बताया कि तीन चार लोग मिलकर के मारा है. मारने वाले में इसका लड़का ,पत्नी और कुछ लोग हैं" -परशुराम पासवान, परिजन.