ETV Bharat / state

वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - ETV Bharat News

बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला वैशाली जिले का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला से 2 लाख लूट ली. पढ़ें पूरी खबर..

Loot In Vaishali
Loot In Vaishali
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:37 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने एक महिला से 2 लाख रुपया लूट (Loot From Woman In Vaishali) लिया. महिला यूनियन बैंक हाजीपुर (Union Bank Hajipur) शाखा से रुपया निकालकर अपने पति के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड में बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. बैग बचाने के दौरान महिला काफी दूर तक घसीटी चली गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जुट गई है. पुलिस वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

"यूनियन बैंक हाजीपुर से 2 लाख रुपया निकालकर अपने पति के साथ मरई चौक पर किराये के माकान में जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक किराना दुकान से कुछ सामान लेने के बाग वापस अपने घर जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ें पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए और पैसे से भरा बैग झपट्टा मारकर भाग निकले." - पूनम सिंह, पीड़ित महिला

क्या है मामलाः पूनम सिंह अपने पति मुन्ना सिंह के बैंक से रुपया निकालकर मडई चौक स्थित किराय के मकान में पैदल जा रही थी. इस बीच उन्होंने किराना दुकान से कोई सामान खरीदा कर वापस मरई रोड पर आगे बढ़ रही थी कि पीछे से बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. अपराधी महिला से बैग छीन रहे थे, लेकिन उसने बैग को पकड़े रखा. इस कारण महिला बैग के साथ काफी दूर तक घसीटी चली गई. थोड़ी दूर जाने के बाद बैग से महिला की पकड़ कमजोर पड़ गया और अपराधी बैग लेकर फरार हो गये.

पढ़ें-कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने एक महिला से 2 लाख रुपया लूट (Loot From Woman In Vaishali) लिया. महिला यूनियन बैंक हाजीपुर (Union Bank Hajipur) शाखा से रुपया निकालकर अपने पति के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड में बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. बैग बचाने के दौरान महिला काफी दूर तक घसीटी चली गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जुट गई है. पुलिस वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

"यूनियन बैंक हाजीपुर से 2 लाख रुपया निकालकर अपने पति के साथ मरई चौक पर किराये के माकान में जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक किराना दुकान से कुछ सामान लेने के बाग वापस अपने घर जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ें पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए और पैसे से भरा बैग झपट्टा मारकर भाग निकले." - पूनम सिंह, पीड़ित महिला

क्या है मामलाः पूनम सिंह अपने पति मुन्ना सिंह के बैंक से रुपया निकालकर मडई चौक स्थित किराय के मकान में पैदल जा रही थी. इस बीच उन्होंने किराना दुकान से कोई सामान खरीदा कर वापस मरई रोड पर आगे बढ़ रही थी कि पीछे से बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. अपराधी महिला से बैग छीन रहे थे, लेकिन उसने बैग को पकड़े रखा. इस कारण महिला बैग के साथ काफी दूर तक घसीटी चली गई. थोड़ी दूर जाने के बाद बैग से महिला की पकड़ कमजोर पड़ गया और अपराधी बैग लेकर फरार हो गये.

पढ़ें-कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.