ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में 'महानायक'.. फैंस से बोले- 'अरे दीवानों मुझे पहचानो मैं हूं कौन..'

अरे दीवानों मुझे पहचानो मैं हूं कौन.. सोनपुर मेला में अमिताभ बच्चन की एंट्री से सब हैरान हो गए. दरअसल, यह महानायक नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल शशिकांत पेडवाल (Amitabh Bachchan lookalike Shashikant Pedwal ) थे. उनकी कदकाठी, व्यक्तित्व ऐसा है कि पहचाना मुश्किल हो जाता है कि वह असली महानायक हैं या उनके हमशक्ल. पढ़ें पूरी खबर..

सोनपुर मेला में महानायक अमिताभ बच्चन का हमशक्ल
सोनपुर मेला में महानायक अमिताभ बच्चन का हमशक्ल
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 9:43 AM IST

वैशाली: बिहार के सोनपुर मेले में रात में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस वक्त जमकर तालियां बजने लगी और जोश में आकर लोग चिल्लाने लगे, जब महानायक अमिताभ बच्चन की मंच पर एंट्री (Lookalike of Amitabh Bachchan at Sonepur Mela) हुई. जी हां, अमिताभ बच्चन सोनपुर मेले में थे और लोगों का अपनी जान पहचानी आवाज से अभिवादन भी कर रहे थे, यह देख लोग खुशी से झूम रहे थे. दरअसल, सोनपुर मेले में महानायक की तरह हूबहू दिखने वाले और हाव-भाव और आवाज भी काफी हद तक उन्हीं की तरह मिलने से अधिकांश लोग मेले में गच्चा खा गए. सोनपुर मेला में अमिताभ के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल की एंट्री ने लोगों को महानायक के आने का अहसास दिला दिया.

ये भी पढ़ेंः सोनपुर मेला : इन्हें शौक ने बना दिया 'डांसर', दर्द भरी है थियेटर की इन लड़कियों की कहानी

अमिताभ की एंट्री ने सबको चौंकायाः सोनपुर मेले में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल की एंट्री ने सबको चौंका दिया. मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक बस अमिताभ बच्चन की धूम मचती रही. लोग सेल्फी लेते रहे. शशिकांत पेडवाल पुणे के रहने हैं. यह पेशे से टीचर हैं और कई सालों से अमिताभ बच्चन बनकर स्टेज शो कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सूरत, हाइट और आवाज के धनी शशिकांत इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं. इनके वीडियो काफी धूम मचा रहे हैं.

महानायक की तरह ही शशिकांत के लिए भी दिखा क्रेजः महानायक के हमशक्ल शशिकांत को लोग कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शशिकांत पेडवाल को विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के पर्यटक मंच पर जब बुलाया गया. वहां मौजूद दर्शक इन्हें अमिताभ बच्चन समझकर आश्चर्यचकित हो गए. जिस तरीके से सोनपुर मेले के मंच से शशिकांत पेडवाल ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में ही कार्यक्रम की शुरुआत की, उनके डायलॉग्स बोले, उनके कई फिल्मों के गाने गाए. उससे ऐसा लग रहा था कि मानो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोनपुर मेला आ गए हैं.

शशिकांत को देखकर लगा नहीं सभी रह गए भौचकः कार्यक्रम से पहले सारण जिला प्रशासन की ओर से शशिकांत पेडवाल को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने मंच अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. यही नहीं गाना गाते हुए शशिकांत पेडवाल मंच से उतर का दर्शक दीर्घा में भी गए. जहां लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली. लगभग 2 घंटे के कार्यक्रम के दौरान पर्यटक पंडाल दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती ही रही. शशिकांत पेडवाल भले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट हैं, लेकिन उन्होंने लोगों को बिल्कुल ओरिजिनल मजा दिया. आप अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी डुप्लीकेट की भी किसी सेलिब्रिटी की तरह जबरदस्त स्वागत लोगों ने किया. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि शशिकांत पेडवाल की सिर्फ आवाज, हाइट और शक्ल ही अमिताभ बच्चन की तरह नहीं मिलती, बल्कि उन्होंने कड़ी मेहनत से अमिताभ बच्चन की अदायगी भी अपने अंदर शामिल की है.

सोनपुर मेला के आयोजकों को किया धन्यवादः उनके हाव-भाव बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह हैं. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शशिकांत पेडवाल ने कहा कि बिहार की परंपरा रही यह सोनपुर का मेला काफी प्रसिद्ध है. बिहार में बहुत अच्छे और बढ़िया तरीके से यह मेला लगाया जाता है. मैं इसके लिए प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस तरह के आयोजन करते हैं. मैं चाहता हूं कि हमेशा इस तरह निरंतर चलता रहे क्योंकि यहां न तो कोई जात पात है ना कोई अमीरी गरीबी है यह बताता है कि सब भारत एक है और हम सब मिलकर इस को आगे बढ़ाएं. मेले से यह एक संदेश जाता है.

"बिहार की परंपरा रही यह सोनपुर का मेला काफी प्रसिद्ध है. बिहार में बहुत अच्छे और बढ़िया तरीके से यह मेला लगाया जाता है. मैं इसके लिए प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस तरह के आयोजन करते हैं. मैं चाहता हूं कि हमेशा इस तरह निरंतर चलता रहे क्योंकि यहां न तो कोई जात पात है ना कोई अमीरी गरीबी है यह बताता है कि सब भारत एक है और हम सब मिलकर इस को आगे बढ़ाएं. मेले से यह एक संदेश जाता है" - शशिकांत पेडवाल, अमिताभ बच्चन के हमशक्ल

वैशाली: बिहार के सोनपुर मेले में रात में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस वक्त जमकर तालियां बजने लगी और जोश में आकर लोग चिल्लाने लगे, जब महानायक अमिताभ बच्चन की मंच पर एंट्री (Lookalike of Amitabh Bachchan at Sonepur Mela) हुई. जी हां, अमिताभ बच्चन सोनपुर मेले में थे और लोगों का अपनी जान पहचानी आवाज से अभिवादन भी कर रहे थे, यह देख लोग खुशी से झूम रहे थे. दरअसल, सोनपुर मेले में महानायक की तरह हूबहू दिखने वाले और हाव-भाव और आवाज भी काफी हद तक उन्हीं की तरह मिलने से अधिकांश लोग मेले में गच्चा खा गए. सोनपुर मेला में अमिताभ के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल की एंट्री ने लोगों को महानायक के आने का अहसास दिला दिया.

ये भी पढ़ेंः सोनपुर मेला : इन्हें शौक ने बना दिया 'डांसर', दर्द भरी है थियेटर की इन लड़कियों की कहानी

अमिताभ की एंट्री ने सबको चौंकायाः सोनपुर मेले में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल की एंट्री ने सबको चौंका दिया. मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक बस अमिताभ बच्चन की धूम मचती रही. लोग सेल्फी लेते रहे. शशिकांत पेडवाल पुणे के रहने हैं. यह पेशे से टीचर हैं और कई सालों से अमिताभ बच्चन बनकर स्टेज शो कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सूरत, हाइट और आवाज के धनी शशिकांत इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं. इनके वीडियो काफी धूम मचा रहे हैं.

महानायक की तरह ही शशिकांत के लिए भी दिखा क्रेजः महानायक के हमशक्ल शशिकांत को लोग कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शशिकांत पेडवाल को विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के पर्यटक मंच पर जब बुलाया गया. वहां मौजूद दर्शक इन्हें अमिताभ बच्चन समझकर आश्चर्यचकित हो गए. जिस तरीके से सोनपुर मेले के मंच से शशिकांत पेडवाल ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में ही कार्यक्रम की शुरुआत की, उनके डायलॉग्स बोले, उनके कई फिल्मों के गाने गाए. उससे ऐसा लग रहा था कि मानो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोनपुर मेला आ गए हैं.

शशिकांत को देखकर लगा नहीं सभी रह गए भौचकः कार्यक्रम से पहले सारण जिला प्रशासन की ओर से शशिकांत पेडवाल को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने मंच अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. यही नहीं गाना गाते हुए शशिकांत पेडवाल मंच से उतर का दर्शक दीर्घा में भी गए. जहां लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली. लगभग 2 घंटे के कार्यक्रम के दौरान पर्यटक पंडाल दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती ही रही. शशिकांत पेडवाल भले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट हैं, लेकिन उन्होंने लोगों को बिल्कुल ओरिजिनल मजा दिया. आप अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी डुप्लीकेट की भी किसी सेलिब्रिटी की तरह जबरदस्त स्वागत लोगों ने किया. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि शशिकांत पेडवाल की सिर्फ आवाज, हाइट और शक्ल ही अमिताभ बच्चन की तरह नहीं मिलती, बल्कि उन्होंने कड़ी मेहनत से अमिताभ बच्चन की अदायगी भी अपने अंदर शामिल की है.

सोनपुर मेला के आयोजकों को किया धन्यवादः उनके हाव-भाव बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह हैं. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शशिकांत पेडवाल ने कहा कि बिहार की परंपरा रही यह सोनपुर का मेला काफी प्रसिद्ध है. बिहार में बहुत अच्छे और बढ़िया तरीके से यह मेला लगाया जाता है. मैं इसके लिए प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस तरह के आयोजन करते हैं. मैं चाहता हूं कि हमेशा इस तरह निरंतर चलता रहे क्योंकि यहां न तो कोई जात पात है ना कोई अमीरी गरीबी है यह बताता है कि सब भारत एक है और हम सब मिलकर इस को आगे बढ़ाएं. मेले से यह एक संदेश जाता है.

"बिहार की परंपरा रही यह सोनपुर का मेला काफी प्रसिद्ध है. बिहार में बहुत अच्छे और बढ़िया तरीके से यह मेला लगाया जाता है. मैं इसके लिए प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस तरह के आयोजन करते हैं. मैं चाहता हूं कि हमेशा इस तरह निरंतर चलता रहे क्योंकि यहां न तो कोई जात पात है ना कोई अमीरी गरीबी है यह बताता है कि सब भारत एक है और हम सब मिलकर इस को आगे बढ़ाएं. मेले से यह एक संदेश जाता है" - शशिकांत पेडवाल, अमिताभ बच्चन के हमशक्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.