ETV Bharat / state

Vaishali News: गंगा नदी में दो हिस्सों में बंटा पीपा पुल, गाड़ियों की लगी लंबी लाइन

बिहार के वैशाली में गंगा नदी पर बना पीपा पुल का बीच का भाग टूट गया है. इस भाग के टूटने से कई लोग काफी परेशान हो रहे हैं. दोनों साइड में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. इस पीपा पुल के टूटने से बिदुपुर के चकौसन से राघोपुर के पहाड़पुर तक तीन किलोमीटर लंबे पुल पर बनाये गए पीपा पुल को तोड़ दिया गया. पुल निगम की ओर से जानकारी मिल रही है कि इसे सिर्फ नाव पार कराने के लिए खोला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में गंगा नदी पर टूटा पीपा पुल
वैशाली में गंगा नदी पर टूटा पीपा पुल
author img

By

Published : May 12, 2023, 2:36 PM IST

वैशाली में गंगा नदी पर टूटा पीपा पुल

वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा नदी पर बने पीपा पुल के बीच वाले भाग को टूटने से कई लोगों को काफी परेशानी (Middle Part of Pipa Bridge Break In Vaishali) का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां पीपा पुल के बीच का एक हिस्सा अलग हो गया है. इससे लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इस चिलचिलाती धूप में पीपा पुल के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री एकत्रित होकर परेशानियों से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिदुपुर चकोसन से पहाड़पुर तक इस पीपा पुल से काम चल रहा था. जिसकी लंबाई तीन किलोमीटर बताई जा रही है. इन रास्तों के बीच वाले दो भागों में मिट्टी और ईंट से भरकर पथ बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा पानी, कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

एसडीएम ने किया पुल निगम से जवाब तलब: हाजीपुर एसडीएम अरुण कुमार ने पीपा पुल को टूटने के लिए पुल निगम से जबाव तलब किया. वहां से जानकारी मिली कि पुल निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर ने बताया है कि नाव पास कराने के लिए पीपा पुल को खोल दिया गया है. हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन को भी कोई सूचना नहीं दी थी. निगम की ओर से पीपा पुल के रख-रखाव को भी ध्यान नहीं दिया गया. जिससे उसका एक भाग खुल गया और बाद में पुल निर्माण निगम ने खोल दिया. अब निगम और जिला प्रशासन जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने में जुटी है.

पीपा पुल पर फंसे हैं कई लोग: इस पीपा पुल के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए है. इन लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में वाहनों की कतार भी लगी हुई है. पीपा पुल के दोनों ओर फंसे हुए वाहनों में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर, बाइक और ऑटो शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुल के दोनों भाग को जोड़ने में प्रशासन और पुल निगम को करीब पांच घंटे का समय लग जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह पीपा पुल 15 दिसंबर से गंगा नदी में पानी बढ़ने तक लगभग जून/जुलाई तक रहता है.

वैशाली में गंगा नदी पर टूटा पीपा पुल

वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा नदी पर बने पीपा पुल के बीच वाले भाग को टूटने से कई लोगों को काफी परेशानी (Middle Part of Pipa Bridge Break In Vaishali) का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां पीपा पुल के बीच का एक हिस्सा अलग हो गया है. इससे लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. इस चिलचिलाती धूप में पीपा पुल के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री एकत्रित होकर परेशानियों से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिदुपुर चकोसन से पहाड़पुर तक इस पीपा पुल से काम चल रहा था. जिसकी लंबाई तीन किलोमीटर बताई जा रही है. इन रास्तों के बीच वाले दो भागों में मिट्टी और ईंट से भरकर पथ बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा पानी, कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

एसडीएम ने किया पुल निगम से जवाब तलब: हाजीपुर एसडीएम अरुण कुमार ने पीपा पुल को टूटने के लिए पुल निगम से जबाव तलब किया. वहां से जानकारी मिली कि पुल निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर ने बताया है कि नाव पास कराने के लिए पीपा पुल को खोल दिया गया है. हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन को भी कोई सूचना नहीं दी थी. निगम की ओर से पीपा पुल के रख-रखाव को भी ध्यान नहीं दिया गया. जिससे उसका एक भाग खुल गया और बाद में पुल निर्माण निगम ने खोल दिया. अब निगम और जिला प्रशासन जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने में जुटी है.

पीपा पुल पर फंसे हैं कई लोग: इस पीपा पुल के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए है. इन लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में वाहनों की कतार भी लगी हुई है. पीपा पुल के दोनों ओर फंसे हुए वाहनों में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर, बाइक और ऑटो शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुल के दोनों भाग को जोड़ने में प्रशासन और पुल निगम को करीब पांच घंटे का समय लग जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह पीपा पुल 15 दिसंबर से गंगा नदी में पानी बढ़ने तक लगभग जून/जुलाई तक रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.