वैशाली: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan Said CBI Raid In Patna) ने सीबीआई जांच को सही ठहराया है. उन्होंने सीबीआई के कार्रवाई के बारे में बताया कि सीबीआई के पास इन नेताओं के खिलाफ कुछ प्रुफ रहा होगा तब ही इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन के साथ सरकार नहीं चल पायेगी. सरकार गिरने के बाद बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है.
ये भी पढ़ें - खगड़िया चौकीदार हत्याकांड पर बोले चिराग पासवान.. बिहार में चुन चुन कर हो रही टारगेट किलिंग
दरअसल जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui Mp Chirag Paswan) राजधानी पटना से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दरभंगा जाते समय हाजीपुर के चुहरमल नगर में अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए रुके थे. जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया. चिराग पासवान को रुके देखकर मीडियाकर्मियों ने उनसे कुछ सवाल पूछा जिसके जबाव में उन्होंने कहा कि पटना में जिस तरीके से एक शिक्षक अभ्यर्थी को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद भगा दिया गया किसी से छिपा नहीं है.
चिराग ने कहा अपराधी हुए बेलगाम: अररिया में बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ, उसको पूछने वाला कोई नहीं है. आधा राज्य सूखाड़ पड़ने से परेशान है, इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हर दिन बिहार में बेखौफ अपराधी हत्या, लूट, चोरी, डकैती कर रहे हैं. इसके बारे में किसी नेता को कोई चिंता नहीं है. इनलोगों को अपने विश्वासमत का फिक्र है. ये सारे नेता अपने राजनीतिक साख को बचाकर रखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें - चिराग पासवान का नीतीश पर हमला, बोले.. बिहार में जंगलराज 2 रिटर्न्स..
सीएम नीतीश को है अपनी कुर्सी की चिंता: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला (Chirag Paswan Attacked On Cm Nitish) बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में विश्वासमत की चिंता सता रही है, लेकिन बिहार की जनता पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं है. सीएम नीतीश कुमार की सरकार 6 से 8 महीने में गिर जाएगी और इसके बाद नीतीश कुमार का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई के पास इन नेताओं के खिलाफ कुछ सबूत होगा तब ही रेड डाला गया है.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी पद की शपथ लेते हैं, कभी त्यागपत्र देते है. यहां बिहार में पत्रकारों व्यापारियों , परीक्षार्थियों को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन सीएम को विधायकों का विश्वास चाहिए, बिहार की जनता का विश्वास नहीं चाहिए. जब बिहार की जनता आपको विश्वास नहीं दिया तो नेताओं का विश्वास हासिल करके आप क्या कर रहे हैं. आप जितना भी विश्वास ले लीजिए, लेकिन जनता ने एक बार आपसे विश्वास खो दिया है तो 6 महीने से 8 महीने से ज्यादा यह सरकार नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा'.- चिराग पासवान, जमुई सांसद सह एलजेपीआर प्रमुख