ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम तेजस्वी के क्षेत्र में बेकाबू हुए बदमाश, जमीन विवाद में मारी गोली, देखें मौत का लाइव VIDEO

बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. शनिवार की रात से लेकर रविवार की रात तक अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. बीते 24 घण्टे के अंदर अपराधियों ने करीबन आधा दर्जन जगहों पर गोलीबारी में खबर है. इस दौरान गोलीबारी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में जमीन विवाद
वैशाली में जमीन विवाद
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:47 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में जमीन विवाद (Land Dispute In Vaishali) में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी और अपराधी के भागने का वीडियो (Vaishali Murder Live Video) भी सामने आया है. वीडियो में कुख्यात अपराधी मुकेश राय बताया जा रहा है, जो गोली मारकर खुले आम आराम से जा रहा है. मामला जिले रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद डीह का है जहां जमीन मापी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जमीन विवाद में दबंगों ने जमकर लहराए हथियार, SC-ST थाने में केस दर्ज

"हम लोग दीदारगंज के रहने वाले हैं. हम लोगों का पुश्तैनी जमीन वैशाली के जफराबाद डिह में है. परिवार के लोग टाइम टू टाइम खेती के लिए यहां आते हैं. हम लोग यहां रहते नहीं है. इस बार भी खेती के लिए पिता जी गांव गए थे. नापी होता है. उसके बाद खेती होता है. नापी का काम हो गया था, उसके बाद बैठे थे. हमारे बगल का ही मुकेश राय आता है और बात बात पर खड़ा हो जाता है. लाठी चलाता है और गोली मारकर हत्या कर देता है. यह पूरे क्षेत्र में हर दिन ऐसा घटना होता है प्रशासन को इस से कोई लेना-देना नहीं है. एफआईआर होता है और सो जाता है. यह आदमी प्रोफेशनल शूटर है. यह जेल से छूटा है और फिर से वही काम शुरू कर दिया." - झिमिलाल राय, मृतक के पुत्र.

" जमीन विवाद में एक गोली मारी गई है. खेत के नापी को लेकर गोलीबारी में एक गोली उनको लग गई और मौत हो गई. हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है."-राम नरेश, स्थानिए चौकीदार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र का है मामलाः यह वारदात बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के विधानसभा क्षेत्र राघवपुर से है, जहां जमीन विवाद में कुख्यात अपराधी मुकेश राय ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder In Land Dispute ) कर दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद का जो वीडियो सामने आया है, वह जिले में अपराधियों के बुलंद हौसले को बताने के लिए काफी है. अपराधी गोली मारने के बाद आराम से भाग रहा हैं और हाथ मे हथियार लेकर और भी मर्डर करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं.

जमीन मापी का विरोध कर रहे थे अपराधीः दरअसल राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद डीह में जमीन की मापी होनी थी जिसके लिए पटना में रह रहे गंगा सागर राय अपने पुश्तैनी गांव पहुंचे थे. लेकिन मापी शुरू होने से पहले ही अपराधी मुकेश राय हंगामा कर लाठी चलाने लगा. हंगामा का विरोध करने पर मुकेश ने गंगा सागर राय को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और आरोपी फरार हो गया.

आरोप, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती हैः इधर मृतक के पुत्र झिमिलाल राय ने बताया कि मुकेश प्रोफेशनल शूटर है और कुछ दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया है. झिमिलाल राय ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि दियारा के इस इलाके में हत्या आम बात हो गई है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल

वैशालीः बिहार के वैशाली में जमीन विवाद (Land Dispute In Vaishali) में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी और अपराधी के भागने का वीडियो (Vaishali Murder Live Video) भी सामने आया है. वीडियो में कुख्यात अपराधी मुकेश राय बताया जा रहा है, जो गोली मारकर खुले आम आराम से जा रहा है. मामला जिले रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद डीह का है जहां जमीन मापी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जमीन विवाद में दबंगों ने जमकर लहराए हथियार, SC-ST थाने में केस दर्ज

"हम लोग दीदारगंज के रहने वाले हैं. हम लोगों का पुश्तैनी जमीन वैशाली के जफराबाद डिह में है. परिवार के लोग टाइम टू टाइम खेती के लिए यहां आते हैं. हम लोग यहां रहते नहीं है. इस बार भी खेती के लिए पिता जी गांव गए थे. नापी होता है. उसके बाद खेती होता है. नापी का काम हो गया था, उसके बाद बैठे थे. हमारे बगल का ही मुकेश राय आता है और बात बात पर खड़ा हो जाता है. लाठी चलाता है और गोली मारकर हत्या कर देता है. यह पूरे क्षेत्र में हर दिन ऐसा घटना होता है प्रशासन को इस से कोई लेना-देना नहीं है. एफआईआर होता है और सो जाता है. यह आदमी प्रोफेशनल शूटर है. यह जेल से छूटा है और फिर से वही काम शुरू कर दिया." - झिमिलाल राय, मृतक के पुत्र.

" जमीन विवाद में एक गोली मारी गई है. खेत के नापी को लेकर गोलीबारी में एक गोली उनको लग गई और मौत हो गई. हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है."-राम नरेश, स्थानिए चौकीदार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र का है मामलाः यह वारदात बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के विधानसभा क्षेत्र राघवपुर से है, जहां जमीन विवाद में कुख्यात अपराधी मुकेश राय ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder In Land Dispute ) कर दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद का जो वीडियो सामने आया है, वह जिले में अपराधियों के बुलंद हौसले को बताने के लिए काफी है. अपराधी गोली मारने के बाद आराम से भाग रहा हैं और हाथ मे हथियार लेकर और भी मर्डर करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं.

जमीन मापी का विरोध कर रहे थे अपराधीः दरअसल राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद डीह में जमीन की मापी होनी थी जिसके लिए पटना में रह रहे गंगा सागर राय अपने पुश्तैनी गांव पहुंचे थे. लेकिन मापी शुरू होने से पहले ही अपराधी मुकेश राय हंगामा कर लाठी चलाने लगा. हंगामा का विरोध करने पर मुकेश ने गंगा सागर राय को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और आरोपी फरार हो गया.

आरोप, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती हैः इधर मृतक के पुत्र झिमिलाल राय ने बताया कि मुकेश प्रोफेशनल शूटर है और कुछ दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया है. झिमिलाल राय ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि दियारा के इस इलाके में हत्या आम बात हो गई है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.