ETV Bharat / state

गजब! 20 रुपए में तीन ग्लास शराब की बिक्री, 200 रुपए व पान खाकर युवा करते हैं होम डिलवरी - Etv Bharat Bihar

Bihar News बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) है, फिर भी खुलेआम शराब पिलाई जाती है. बिहार में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Bihar) के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. युवा एक पान और 200 रुपए लेकर शराब की होम डिलवरी कर रहे हैं. कहां शराब मिलती है, कितने लोग शराब पीते हैं कितने रुपए में मिलती है, एक युवक ने इसका खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:09 PM IST

बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री का युवक ने किया खुलासा, फिर भी पुलिस चुप्पी साधी है.

वैशालीः बिहार के हाजीपुर में पुलिस को देखकर भागने के दौरान स्कुटी सवार हादसे का शिकार (Road Accident In Hajipur) हो गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक से जब घटना का कारण पूछा गया कि तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया. कहा कि वह किसी के कहने पर शराब पहुंचाने जा रहा था. इसके बदले उसे 200 रुपए और एक पान भी खिलाने का वादा किया था. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. उसने भी 20 रुपए में तीन ग्लास शराब पीकर चला था. उसने यह भी बताया कि वैशाली में कहां शराब मिलती है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, 2 युवक गिरफ्तार.. एक फरार

शराब डिलीवरी देने जा रहा थाः युवक की पहचान हाजीपुर के जढुआ निवासी विकास के रूप में हुई है. वह स्कूटी से दो कार्टन शराब लेकर सराय डिलीवरी देने जा रहा था. एकारा के पास पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा. इसी दौरान उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमें वह घायल हो गया. युवक ने शराब पी रखी थी. पुलिस अभिरक्षा में युवक का इलाज कराया जा रहा है. घायल युवक का इलाज करनेवाले चिकित्सक ने बताया कि उसकी हालत ठीक है. लेकिन मुंह से नशा की दुर्गंध आ रही है

ट्रैक्टर पर मजदूरी करता हैः घायल युवक ने बताया कि वह ट्रैक्टर पर मजदूरी करता है. जढुआ पूल के नीचे उसने तीन ग्लास शराब पी थी. वहीं पर उससे एक आदमी ने स्कूटी से शराब की कार्टन लेकर चलने के लिए कहा. उसने कहा कि इस कार्टन में अंगुर है. बदले में 200 रुपये और पान खिलाने की भी बात हुई थी. जिसके बाद युवक उसका स्कुटी लेकर सराय की ओर चल दिया. लेकिन रास्ते में पुलिस को देखकर भागने लगा इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

"वह बोला कि तुम लेकर चलोगे तो 200 रुपए देंगे और पान खिलाएंगे. हम तीन ग्लास पिए थे. 20 रुपए में 3 ग्लास. 6 से 7 लोग पी रहा था. जढुआ में 20 रुपए बोतल पिलाता है. वहां बहुत लोग पीता है. बीयर वाला बोतल से एक बोतल शराब मिलती है. पुलिस वहां नहीं जातीं, कहती है कोई बात नहीं है आराम से बेचो" - विकाश कुमार, जख्मी

देसरी में हादसे में भी हुआ था खुलासाः बता दें कि 20 नवम्बर को देसरी में ट्रक हादसे में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. उस ट्रक चालक ने भी खुलासा किया था कि जढुआ में ही उसने शराब पी थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज फिर उसी जगह शराब मिलने की बात सामने आई है तो आज भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है. ट्रक चालक ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान खुलासा किया था. कहा था कि उसने 40 ग्लास शराब पी थी. दोनों चालकों ने शराब पीने की जगह बताया. बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं सकी है.

"स्कूटी बाइक पर था पुलिस लाइट की गाड़ी देखकर भागना शुरू कर दिया. फिर खुद ही पेड़ से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उसकी हालात बेहतर है" - राकेश कुमार, एसआई सदर थाना

दुर्घटना में शराब भी हुई नष्टः बताया जा रहा है कि स्कूटी पर दो कार्टून शराब रखी थी. दोनों कार्टन में देसी शराब थी. स्कूटी जब पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई तो पॉलिथीन में रखी शराब नष्ट हो गयी. जिससे पुलिस के पास बरामदगी सूची में दिखाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बची थी. यही कारण है कि पुलिस इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन सवाह है कि दो हादसे हुए जिसमें दोनों ने शराब पीने की पुष्टि की फिर भी पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयारी नहीं है.

बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री का युवक ने किया खुलासा, फिर भी पुलिस चुप्पी साधी है.

वैशालीः बिहार के हाजीपुर में पुलिस को देखकर भागने के दौरान स्कुटी सवार हादसे का शिकार (Road Accident In Hajipur) हो गया था. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक से जब घटना का कारण पूछा गया कि तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया. कहा कि वह किसी के कहने पर शराब पहुंचाने जा रहा था. इसके बदले उसे 200 रुपए और एक पान भी खिलाने का वादा किया था. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. उसने भी 20 रुपए में तीन ग्लास शराब पीकर चला था. उसने यह भी बताया कि वैशाली में कहां शराब मिलती है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, 2 युवक गिरफ्तार.. एक फरार

शराब डिलीवरी देने जा रहा थाः युवक की पहचान हाजीपुर के जढुआ निवासी विकास के रूप में हुई है. वह स्कूटी से दो कार्टन शराब लेकर सराय डिलीवरी देने जा रहा था. एकारा के पास पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा. इसी दौरान उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमें वह घायल हो गया. युवक ने शराब पी रखी थी. पुलिस अभिरक्षा में युवक का इलाज कराया जा रहा है. घायल युवक का इलाज करनेवाले चिकित्सक ने बताया कि उसकी हालत ठीक है. लेकिन मुंह से नशा की दुर्गंध आ रही है

ट्रैक्टर पर मजदूरी करता हैः घायल युवक ने बताया कि वह ट्रैक्टर पर मजदूरी करता है. जढुआ पूल के नीचे उसने तीन ग्लास शराब पी थी. वहीं पर उससे एक आदमी ने स्कूटी से शराब की कार्टन लेकर चलने के लिए कहा. उसने कहा कि इस कार्टन में अंगुर है. बदले में 200 रुपये और पान खिलाने की भी बात हुई थी. जिसके बाद युवक उसका स्कुटी लेकर सराय की ओर चल दिया. लेकिन रास्ते में पुलिस को देखकर भागने लगा इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

"वह बोला कि तुम लेकर चलोगे तो 200 रुपए देंगे और पान खिलाएंगे. हम तीन ग्लास पिए थे. 20 रुपए में 3 ग्लास. 6 से 7 लोग पी रहा था. जढुआ में 20 रुपए बोतल पिलाता है. वहां बहुत लोग पीता है. बीयर वाला बोतल से एक बोतल शराब मिलती है. पुलिस वहां नहीं जातीं, कहती है कोई बात नहीं है आराम से बेचो" - विकाश कुमार, जख्मी

देसरी में हादसे में भी हुआ था खुलासाः बता दें कि 20 नवम्बर को देसरी में ट्रक हादसे में 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. उस ट्रक चालक ने भी खुलासा किया था कि जढुआ में ही उसने शराब पी थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज फिर उसी जगह शराब मिलने की बात सामने आई है तो आज भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है. ट्रक चालक ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान खुलासा किया था. कहा था कि उसने 40 ग्लास शराब पी थी. दोनों चालकों ने शराब पीने की जगह बताया. बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं सकी है.

"स्कूटी बाइक पर था पुलिस लाइट की गाड़ी देखकर भागना शुरू कर दिया. फिर खुद ही पेड़ से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उसकी हालात बेहतर है" - राकेश कुमार, एसआई सदर थाना

दुर्घटना में शराब भी हुई नष्टः बताया जा रहा है कि स्कूटी पर दो कार्टून शराब रखी थी. दोनों कार्टन में देसी शराब थी. स्कूटी जब पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई तो पॉलिथीन में रखी शराब नष्ट हो गयी. जिससे पुलिस के पास बरामदगी सूची में दिखाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बची थी. यही कारण है कि पुलिस इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन सवाह है कि दो हादसे हुए जिसमें दोनों ने शराब पीने की पुष्टि की फिर भी पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.