वैशाली: बिहार के वैशाली में पुजारी की हत्या कर दी गई थी. घटना के दो दिन बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा वैशाली पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि वैशाली उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की धरती है. जहां की पुलिस हत्या को हार्ट अटैक बताने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Vaishali Crime: शिव मंदिर में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद
ग्रामीणों से मिले विजय सिन्हा: विजय सिन्हा ने कहा कि पुजारी की पीटकर हत्या की गई है. लेकिन लगता है कि पुलिस माइंड मेकअप है और हार्ट अटैक से मौत की पुष्टी कर दे रही है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां की विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है. पुजारी की हत्या मामले को लेकर वह आगे भी जाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
"हम लोग बात करेंगे और थाना प्रभारी जो पहले से ही माइंड मेकअप कर लिया कि कि मर्डर को हम हार्ट अटैक करके अपराधी को बचा लेंगे, यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के संत और पुजारियों की हत्या किसी भी समाज के पतन का सबसे बड़ा कारण बनता है. यह उपमुख्यमंत्री की धरती है. वैशाली की धरती पर कई हत्या, कई दलित समुदाय के बच्ची के साथ बलात्कार और मठ मंदिर के पुजारियों के साथ वारदात हो चुकी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म है. इस मामला को हम लोग आगे भी बात करेंगे. इसे गंभीरता से लेना होगा और न्याय देना होगा."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
पुजारी हत्याकांड में प्रशासन पर उठे सवाल: बीजेपी नेता ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म है और वो इस मामला को लेकर आगे भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना होगा और न्याय देना होगा. बता दें कि सोमवार को बाजा बजाने को लेकर हुए झगड़ा को सुलझाने के दौरान पुजारी शिवनारायण गिरी के साथ भी मारपीट की गई थी जिसके बाद पुजारी की मौत हो गई थी.