वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में लौरिया विधायक विनय बिहारी की स्कॉर्पियो को पिकअप वाहन ने टक्कर मार (Road Accident In Vaishali) दी. इस घटना में विधायक के दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि पिकअप चालक और उपचालक की गिरफ्तार कर ली गयी है. बता दें कि विनय, विधायक के साथ-साथ मशहूर राइटर और सिंगर भी हैं.
घटना हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विनय बिहारी अपनी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड के साथ स्कॉर्पियो से लौरिया से पटना की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में गांधी सेतु से पहले पीछे से एक पिकअप वाहन ने स्कॉर्पियो में सीधी ठोकर मार दी. जिसके बाद विनय बिहारी की स्कॉर्पियो आगे जा रही कार से जा टकरा गई.
इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत
इस घटना में विनय बिहारी बाल बाल-बचे हैं. उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है. विनय बिहारी के साथ गाड़ी में सवार उनकी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड सुरक्षित बताए जा रहे हैं. विनय बिहारी को हाल ही में एक नया गार्ड बेतिया लाइन से मिला है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ममेरा भाई घायल, इलाज जारी
'गांधी सेतु के रास्ते में गाड़ी काफी धीमे चल रही थी. इसी बीच एक पिकअप वैन ने पीछे से ठोकर मारी और स्कॉर्पियो जाकर कार से टकरा गई. इस तरह स्कॉर्पियो आगे और पीछे दोनों तरफ से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में मेरे हाथ और पैर में चोट आयी है. मेरी पत्नी, भतीजा और दोनों गार्ड सुरक्षित हैं.' -विनय बिहारी, विधायक
बताते चलें कि विनय बिहारी लौरिया के विधायक के अलावा पहले बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही भोजपुरी और हिंदी में इन्होंने सैकड़ों सुपरहिट गाने लिखे हैं. कई गानों को आवाज भी दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP