ETV Bharat / state

लालू ने वीडियो कॉल से जाना बाढ़ का हाल, महुआ MLA ने करायी पीड़ितों से बात - bihar latest news

महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो से वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों की बातचीत कराई. इस दौरान लालू यादव ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना. पढ़ें पूरी खबर...

Lalu Yadav
Lalu Yadav
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:38 AM IST

वैशाली: बिहार के कई जिलों में बाढ़ ( Flood in Bihar ) का कहर जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेता बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) ने वीडियो कॉलिंग ( Video Calling ) के माध्यम से हाजीपुर तेरसिया दियारा इलाके के लोगों से बात की.

दरअसल, महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ( Mahua MLA Mukesh Raushan ) बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से वीडियो कॉल के जरिए लोगों की बात करवाई. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें- गंगा और पुनपुन नदी में उफान, अधिकांश जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

इस मौके पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि पार्टी प्रमुख फिलहाल दिल्ली में हैं और अस्वस्थ हैं. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों तक राहत कैसे पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों से बातचीत करने के लिए भी कहा है.

इस बीच, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से खुद बातचीत भी की और पार्टी सुप्रीमो लालू यादव से बात भी करायी. मुकेश रोशन ने कहा कि़ वे लगातार बाढ ग्रस्त इलाकों का ट्रैक्टर चलाकर दौरा कर रहे है और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा ले रहे है. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों के साथ-साथ आरजेडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बता दें कि जमानत पर जेल से निकलने के बाद लालू यादव ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. उनकी इस सक्रियता ने नई दिल्‍ली से बिहार तक सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर बीते दिन नई दिल्ली में एक सियासी दावत दी गई, जिसमें विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए.

कपिल सिब्बल की इस दावत में शरद पवार, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन समेत अन्य कई नेता शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के गुलाम नबी आज़ाद, भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, संदीप दीक्षित यहां पर मौजूद रहे.

ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लग रहे हैं कि क्‍या लालू दिल्‍ली में किसी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं. हालांकि, अभी अपनी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं.

वैशाली: बिहार के कई जिलों में बाढ़ ( Flood in Bihar ) का कहर जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेता बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) ने वीडियो कॉलिंग ( Video Calling ) के माध्यम से हाजीपुर तेरसिया दियारा इलाके के लोगों से बात की.

दरअसल, महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ( Mahua MLA Mukesh Raushan ) बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे और उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से वीडियो कॉल के जरिए लोगों की बात करवाई. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें- गंगा और पुनपुन नदी में उफान, अधिकांश जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

इस मौके पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि पार्टी प्रमुख फिलहाल दिल्ली में हैं और अस्वस्थ हैं. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों तक राहत कैसे पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों से बातचीत करने के लिए भी कहा है.

इस बीच, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से खुद बातचीत भी की और पार्टी सुप्रीमो लालू यादव से बात भी करायी. मुकेश रोशन ने कहा कि़ वे लगातार बाढ ग्रस्त इलाकों का ट्रैक्टर चलाकर दौरा कर रहे है और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा ले रहे है. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों के साथ-साथ आरजेडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बता दें कि जमानत पर जेल से निकलने के बाद लालू यादव ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. उनकी इस सक्रियता ने नई दिल्‍ली से बिहार तक सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर बीते दिन नई दिल्ली में एक सियासी दावत दी गई, जिसमें विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए.

कपिल सिब्बल की इस दावत में शरद पवार, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन समेत अन्य कई नेता शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के गुलाम नबी आज़ाद, भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, संदीप दीक्षित यहां पर मौजूद रहे.

ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लग रहे हैं कि क्‍या लालू दिल्‍ली में किसी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं. हालांकि, अभी अपनी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं.

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.