ETV Bharat / state

Sawan 2023: शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने निकले कांवरियां, रास्ते में मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन

वैशाली में मलमास की समाप्ति और शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी पर बाबा गरीब स्थान जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का जत्था निकल गया है. पहलेजा से निकले कांवरियां रास्ते में भोजपुरी के भक्ति गानों पर झूमते नजर आएं. कई जगहों पर मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी
शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:17 AM IST

शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी

वैशाली: इस बार सावन 2 महीने का है. विद्वानों की माने तो सावन की शुरुआती दो सोमवारी कृष्ण पक्ष और अंतिम की दो सोमवारी शुक्ल पक्ष की है. बीच के सावन को मलमास अर्थात पुरुषोत्तम मास या अतिरिक्त मास भी कह सकते हैं. हालांकि सावन में पुरुषोत्तम मास होने की वजह से शिव भक्तों को एक महीने के बजाय दो महीना का सावन पूजा पाठ और शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए मिल रहा है.

पढ़ें-Sawan 2023: फिर मोदी को पीएम बनाने की अर्जी लेकर भाजपा नेता देवघर रवाना, लोगों को खूब भा रहा बाइक शिव रथ

बाबा गरीब स्थान रवाना हुए कांवड़ियां: कृष्ण पक्ष की दो सोमवारी और पुरुषोत्तम मास की चार सोमवारी बीत जाने के बाद शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले दो सोमवार में से पहली सोमवारी को शिव भक्तों का जबरदस्त रुझान दिख रहा है. सारण जिले के पहलेजा से जल उठाकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब स्थान तक बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ. पहलेजा से मुजफ्फरपुर जल लेकर जाने के क्रम में सबसे ज्यादा पैदल सफर वैशाली जिले में कांवरियों को करना पड़ता है.

कांवड़ियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन: वैशाली के कांवरियों में युवाओ के साथ किशोर और बुजुर्ग कावड़िया भी नजर आए. महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या ज्यादा देखी गई. ज्यादातर कांवरियों ने शाम को पहलेजा घाट से गंगाजल लिया और अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत की. रात होते ही सभी हाजीपुर पहुंच गए थे जहां से रास्ते में कई जगहों पर कावड़ियों के मनोरंजन के लिए मंच लगाकर भोजपुरी और हिंदी भजन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

हाजीपुर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन: इसी क्रम में हाजीपुर के गांधी चौक पर कलाकार शिव और पार्वती के वेश में भोजपुरी गीतों पर कांवरियों का मनोरंजन करते दिखे. जहां बड़ी संख्या में रुक कर कावड़िया भी ताल में ताल मिला कर नाचते गाते नजर आए. गीत संगीत का कार्यक्रम और कावरियों के साथ स्थानीय दर्शकों को भी खूब भाया. डिवाइडर पर खड़े होकर स्थानीय दर्शकों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुप्त उठाया. कार्यक्रम स्थानीय राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले आयोजित किया गया था.

शुक्ल पक्ष की पहली सोमवारी

वैशाली: इस बार सावन 2 महीने का है. विद्वानों की माने तो सावन की शुरुआती दो सोमवारी कृष्ण पक्ष और अंतिम की दो सोमवारी शुक्ल पक्ष की है. बीच के सावन को मलमास अर्थात पुरुषोत्तम मास या अतिरिक्त मास भी कह सकते हैं. हालांकि सावन में पुरुषोत्तम मास होने की वजह से शिव भक्तों को एक महीने के बजाय दो महीना का सावन पूजा पाठ और शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए मिल रहा है.

पढ़ें-Sawan 2023: फिर मोदी को पीएम बनाने की अर्जी लेकर भाजपा नेता देवघर रवाना, लोगों को खूब भा रहा बाइक शिव रथ

बाबा गरीब स्थान रवाना हुए कांवड़ियां: कृष्ण पक्ष की दो सोमवारी और पुरुषोत्तम मास की चार सोमवारी बीत जाने के बाद शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले दो सोमवार में से पहली सोमवारी को शिव भक्तों का जबरदस्त रुझान दिख रहा है. सारण जिले के पहलेजा से जल उठाकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब स्थान तक बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ. पहलेजा से मुजफ्फरपुर जल लेकर जाने के क्रम में सबसे ज्यादा पैदल सफर वैशाली जिले में कांवरियों को करना पड़ता है.

कांवड़ियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन: वैशाली के कांवरियों में युवाओ के साथ किशोर और बुजुर्ग कावड़िया भी नजर आए. महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या ज्यादा देखी गई. ज्यादातर कांवरियों ने शाम को पहलेजा घाट से गंगाजल लिया और अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत की. रात होते ही सभी हाजीपुर पहुंच गए थे जहां से रास्ते में कई जगहों पर कावड़ियों के मनोरंजन के लिए मंच लगाकर भोजपुरी और हिंदी भजन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

हाजीपुर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन: इसी क्रम में हाजीपुर के गांधी चौक पर कलाकार शिव और पार्वती के वेश में भोजपुरी गीतों पर कांवरियों का मनोरंजन करते दिखे. जहां बड़ी संख्या में रुक कर कावड़िया भी ताल में ताल मिला कर नाचते गाते नजर आए. गीत संगीत का कार्यक्रम और कावरियों के साथ स्थानीय दर्शकों को भी खूब भाया. डिवाइडर पर खड़े होकर स्थानीय दर्शकों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुप्त उठाया. कार्यक्रम स्थानीय राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले आयोजित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.