ETV Bharat / state

JDU की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी का इस्तीफा, RJD में होंगी शामिल - CM Nitish Kumar

जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी (State Vice President Prema Chaudhary) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे अगले महीने आरजेडी (RJD) ज्वाइन करेंगी. प्रेमा ने सीएम नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

प्रेमा चौधरी
प्रेमा चौधरी
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:57 PM IST

हाजीपुर: जेडीयू की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी (JDU State Vice President Prema Chaudhary) ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि वे जल्द आरजेडी (RJD) में शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें: 'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'

प्रेमा चौधरी ने वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पातेपुर से उम्मीदवार बनाने का आश्वासन देकर जेडीयू में शामिल करवाया था, लेकिन चुनाव के समय मुझे दरकिनार कर दिया गया.

प्रेमा चौधरी का जेडीयू से इस्तीफा

प्रेमा चौधरी ने कहा कि उन्हें जेडीयू में अब घुटन महसूस हो रही थी. लिहाजा उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही घर वापसी करेंगी.

पातेपुर की पूर्व विधायक ने कहा कि शुभ मुहूर्त में अपने पूरे समर्थकों के साथ वे आरजेडी में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां जेडीयू में उन्हें घुटन हो रही थी, वहीं आरजेडी में आज भी लगता है कि जैसे अपना घर है. इसी कारण घर वापसी करने जा रही हूं.

मालूम हो कि आरजेडी से तीन बार पातेपुर से विधायक रहीं प्रेमा चौधरी 17 अगस्त 2020 को आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गई थीं. उन्हें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया था. उन्होंने बताया कि मैंने पार्टी को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया. अपने प्रयास के बल पर ही जेडीयू को अच्छा खासा मुकाम हासिल करवाया. जेडीयू में अच्छे लोगों की कदर नहीं होती है, जिस कारण पार्टी में रहकर घुटन महसूस हो रही थी. वो अगले महीने आरजेडी ज्वाइन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'

आपको बताएं कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार के दिन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जंदाहा पहुंचे थे. वहां प्रेमा चौधरी ने उनके साथ मंच साझा किया था. इसके बाद ही उनके पार्टी में पुन: वापसी की अटकलें तेज हो गई थी. बताया जाता है कि इसी दौरान तेजस्वी यादव ने प्रेमा चौधरी से पूछा की कहां हैं? आइए वापस, तो जवाब में प्रेमा चौधरी ने कहा कि शुभ मुहुर्त देखकर आऊंगी.

हाजीपुर: जेडीयू की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी (JDU State Vice President Prema Chaudhary) ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि वे जल्द आरजेडी (RJD) में शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें: 'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'

प्रेमा चौधरी ने वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पातेपुर से उम्मीदवार बनाने का आश्वासन देकर जेडीयू में शामिल करवाया था, लेकिन चुनाव के समय मुझे दरकिनार कर दिया गया.

प्रेमा चौधरी का जेडीयू से इस्तीफा

प्रेमा चौधरी ने कहा कि उन्हें जेडीयू में अब घुटन महसूस हो रही थी. लिहाजा उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही घर वापसी करेंगी.

पातेपुर की पूर्व विधायक ने कहा कि शुभ मुहूर्त में अपने पूरे समर्थकों के साथ वे आरजेडी में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां जेडीयू में उन्हें घुटन हो रही थी, वहीं आरजेडी में आज भी लगता है कि जैसे अपना घर है. इसी कारण घर वापसी करने जा रही हूं.

मालूम हो कि आरजेडी से तीन बार पातेपुर से विधायक रहीं प्रेमा चौधरी 17 अगस्त 2020 को आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गई थीं. उन्हें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया था. उन्होंने बताया कि मैंने पार्टी को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया. अपने प्रयास के बल पर ही जेडीयू को अच्छा खासा मुकाम हासिल करवाया. जेडीयू में अच्छे लोगों की कदर नहीं होती है, जिस कारण पार्टी में रहकर घुटन महसूस हो रही थी. वो अगले महीने आरजेडी ज्वाइन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'

आपको बताएं कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार के दिन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जंदाहा पहुंचे थे. वहां प्रेमा चौधरी ने उनके साथ मंच साझा किया था. इसके बाद ही उनके पार्टी में पुन: वापसी की अटकलें तेज हो गई थी. बताया जाता है कि इसी दौरान तेजस्वी यादव ने प्रेमा चौधरी से पूछा की कहां हैं? आइए वापस, तो जवाब में प्रेमा चौधरी ने कहा कि शुभ मुहुर्त देखकर आऊंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.