पटनाः बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (JDU Minister Madan Sahni) पदयात्रा के दौरान वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान मंत्री मदन सहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला (Attack On Narendra Modi Government ) बोला. पदयात्रा के बाद हम रिजल्ट का इंतजार करेंगे. अगर रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं आया तो बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे. इसके लिए पदयात्रा पर निकले हैं.
ये भी पढे़ं-'EBC केंद्र में सरकार बना सकती है.. तो हटा भी सकती है', पदयात्रा के दौरान बोले मंत्री मदन सहनी
"यह लोकतंत्र है. इसमें तलवार सिम्बल है. हमारे पास मताधिकार का ताकत है. पदयात्रा के बाद इंतजार करेंगे. रिजल्ट हमारे पक्ष में आया तो स्वागत नहीं तो बीजेपी की सरकार नही बनने देंगे. अन्य लोग पदयात्रा करते हैं, उनकी तरह नहीं है."- मदन सहनी, जदयू मंत्री
आरक्षण अधिकार के लड़ाई जारी रहेंगाः मदन साहनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वर्षों से आरक्षण अधिकार के लिए यह लड़ाई है. बिहार के अंदर में जो अत्यंत पिछड़ा वर्ग है. उनकी जो स्थिति है वह प्रमाणित है. बिहार सरकार ने रिपोर्ट तैयार करायी है. इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि हम तमाम जो अति पिछड़ा वर्ग के लोग हैं, जिनकी अनुशंसा की गई है. आरक्षण के लिए वह उचित हैं. इसलिए हम लोगों को आरक्षण चाहिए. अगर हमको समाज के मुख्यधारा से भारत सरकार जोड़ना चाहती है. तो हमको विकास में आगे लाने के लिए आरक्षण चाहिए और बिना आरक्षण का हम लोगों को आगे ले जाने का कोई रास्ता दिखाई नहीं देता है.
मजबूरी में पदयात्रा पर उतरे हैंः मंत्री मदन साहनी ने कहा कि हम लोग पहले से ही इसके लिए भारत सरकार के विभाग के मंत्री से भी जाकर मिले हैं. हम लोगों ने प्रधानमंत्री से बार-बार पत्राचार किया है. बावजूद अगर ध्यान नहीं दिया गया. मजबूरी में हमलोगों ने विवश होकर पदयात्रा किया है.
ये भी पढ़ें-पटना में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अन्नप्राशन दिवस में हुए शामिल