सोनपुर: बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रेल ग्राम का उद्घाटन (Inauguration of Rail Village at Sonepur Mela ) पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया. एक दर्जन से ज्यादा स्टॉल के जरिए रेलवे ने व्यवस्था, जागरूकता व टेक्नोलॉजी के पूरी कहानी की प्रदर्शनी लगाई है. इसके जरिए लोग आसानी से भारतीय रेलवे को समझ सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के द्वारा फीता काटकर रेल ग्राम का विधिवत उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ेंः सोनपुर मेले में खोया बच्चा, उद्घोषक ने सूझबूझ से चंद मिनटों में मिला माता-पिता से मिलवाया
रेल ग्राम में लगाए गए हैं एक दर्जन स्टाॅलः इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष भारती शर्मा मौजूद थी. रेल ग्राम के उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने वहां लगे करीब एक दर्जन रेलवे के प्रदर्शनी का मुआयना किया. इस के तहत यांत्रिक विभाग, स्काउट और गाइड, सुरक्षा विभाग, संरक्षा विभाग, वाणिज्य विभाग, संकेत और दूरसंचार विभाग आदि विभागों का भी निरीक्षण किया. उनके साथ रेलवे के अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इसके बाद अनुपम शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ रेल ग्राम में बने सोनपुर मेले के लिए स्पेशल रेल ग्राम एक्सप्रेस में चढ़कर रेल ग्राम का चक्कर लगाया.
एक कृत्रिम स्टेशन भी मौजूदः यहां खासतौर से एक स्टेशन की तरह ही तमाम चीजें बनाई गई है. साथ ही ट्रेन की तरह डब्बों वाली एक गाड़ी भी सजा कर रखी गई है. इस पर सोनपुर मेला घूमने आने वाले लोग टिकट कटा कर इस कृत्रिम स्टेशन का चक्कर लगा सकेंगे. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के लिए रेल ग्राम में शास्त्रीय संगीत और नृत्य का कार्यक्रम रखा गया था. यहां उन्होंने कत्थक नृत्य का आनंद लिया. मौके पर अनुपम शर्मा ने कहा कि आज यहां पर रेलवे की जो हमारी प्रदर्शनी है. उसका उद्घाटन किया गया है. इसको सभी को आकर देखना चाहिए कि किस तरीके से रेलवे कार्य करती है.
रेल ग्राम में बताई गई है पूरी रेलवे की हिस्ट्रीः अनुपम शर्मा ने बताया कि रेल ग्राम में रेलवे ने अपने सारे तरीकों के साथ अपनी हिस्ट्री भी बताई है. इसमे कैसे रेलवे का एक कर्मचारी कार्य करता है. रेलवे का संदेश सभी के बीच में ले जाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है. इसी में सुरक्षा संरक्षा के बारे में भी हमने बताया है कि किस तरह पैसेंजर्स को अपने आप को सेफ रखना है. यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है. मुझे आशा है कि लोगों को इससे रेलवे का संदेश सभी को मिलेगा.
"आज यहां पर रेलवे का जो हमारा प्रदर्शनी है. उसका उद्घाटन किया गया है. इसको सभी को आकर देखना चाहिए कि किस तरीके से रेलवे कार्य करती है. रेलवे ने अपने सारे तरीकों के साथ अपनी हिस्ट्री भी बताई है. इसमें कैसे रेलवे का एक कर्मचारी कार्य करता है. सुरक्षा संरक्षा के बारे में भी हमने बताया है कि किस तरह पैसेंजर्स को अपने आप को सेफ रखना है" - अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर