वैशालीः विश्व प्रसिद्ध पशु मेला सोनपुर में रेल ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी की पत्नी कुमौदी त्रिवेदी ने किया. इस दौरान रेलवे के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
जीएम ने बारीकी से किया प्रदर्शनी का निरीक्षण
दरअसल विश्व प्रसिद्ध पशु मेला सोनपुर में पूर्व मध्य रेल के जरिए रेल ग्राम प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसके विधिवत उद्घाटन के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया. पूर्व मध्य रेल के जीएम ने इस रेल ग्राम प्रदर्शनी में लगाए गए सभी रेलवे विभागों को बारीकी से देखा. जहां जरूरत महसूस हुई वहां दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः तीन दिवसीय उर्स मेले की शुरुआत, CM नीतीश ने पटना हाईकोर्ट मजार पर की चादरपोशी
बच्चों को घुमाने के लिए लगाई गई ट्रेन
वहीं, रेल ग्राम में बच्चों को घुमाने के लिए लगाई गई रेल ग्राम एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठकर उन्होंने परिभ्रमण किया. महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले समय में रेलवे के जरिए सरदार पटेल और गांधी जी के संदेशों को लोगों के बीच फैलाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले मिथिला पेंटिंग जैसी प्रतिभा को भी ट्रेन के जरिए फैलाने का अभियान चलाया गया था.
श्रद्धालुओं को दी जा रही रेलवे की जानकारियां
जीएम ने कहा कि रेल यात्रियों के लिए कई अन्य ट्रेनों का परिचालन और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे प्रयासरत है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के जरिए सोनपुर मेला में लगाई गई रेल ग्राम प्रदर्शनी से मेला में आए श्रद्धालुओं को रेलवे की बहुत कुछ जानकारियां दी जा रही हैं.