वैशाली: औघोगिक क्षेत्र से औद्योगिक थाने की पुलिस ने तकरीबन 40 लाख का विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस की टीम को गश्ती के दौरान ये सफलता मिली है. एनएच 103 पर औघोगिक थाना क्षेत्र में सड़क किनारे हरियाणा नंबर की एक ट्रक को जब्त किया गया. जिसके बाद संतरे के कार्टन में छिपाकर रखे तकरीबन 480 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई.
विदेशी शराब जब्त
पुलिस ने तकरीबन 40 लाख का विदेशी शराब जब्त किया है. 480 कार्टन विदेशी शराब को संतेरे के कार्टन में छिपाकर रखा गया था. जिसे गश्ती के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया. शराब माफिया एक ट्रक विदेशी शराब को हाजीपुर में कहीं ठिकाना लगाने वाले थे. तब ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने इसे पकड़ लिया. हलांकि शराब माफिया पुलिस को देखते ही फरार हो गये.
शराबबंदी के खिलाफ अभियान