ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: होली में खपाने के लिए मंगाई गई 15 लाख की विदेशी शराब, तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Huge Amount Of Foreign Liquor Seized In Vaishali) हुआ है. वैशाली पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए होली में खपाने के लिए मंगाई गई शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:42 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी (Vaishali Crime News) कार्रवाई करते हुए 156 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. होली को देखते हुए शराब माफियाओं द्वारा शराब की खेप मंगाने की गुप्त सूचना के बाद माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वैशाली पुलिस एक्शन मोड में है. जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में होली के अवसर पर शराब को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Gaya Hooch Tragedy : गया जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दिल्ली में दबोचा

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद : इसी क्रम में पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपए का विदेशी शराब पिकअप वैन के साथ बरामद किया है. विदेश शराब की यह खेप वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. जहां होली के लिए मंगाए गए लगभग 15 लाख की विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया. बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 2 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा पोखरा पर होली में खपाने के लिए शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है.

156 कार्टन विदेशी शराब जब्त : जिसके आधार पर पातेपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गस्ती दल के साथ टीम ने छापेमारी की. जहां से एक गाड़ी पर लदा 156 कार्टन शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने एक पिकअप वैन को भी बरामद किया. हालांकि अधेरे और सुनसान इलाके का फायदा उठाकर शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे लेकिन फरार शराब कारोबारियों को चिन्हित कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस : बता दें कि होली को देखते हुए वैशाली जिले में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए वैशाली पुलिस ने खासतौर से निगरानी बढ़ा दी है. पुलिस के साथ ही उत्पाद विभाग भी जिले के दियारा क्षेत्रों में कार्रवाई कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में लगी हुई है. बावजूद लगातार देसी- विदेशी दोनों शराब जिले में लाई जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पुलिस जितनी तेजी से माफियाओं पर कार्रवाई करने में लगी हुई है उतनी ही तेजी से माफिया भी प्रतिबंधित शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं.

वैशाली: बिहार के वैशाली में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी (Vaishali Crime News) कार्रवाई करते हुए 156 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. होली को देखते हुए शराब माफियाओं द्वारा शराब की खेप मंगाने की गुप्त सूचना के बाद माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वैशाली पुलिस एक्शन मोड में है. जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में होली के अवसर पर शराब को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Gaya Hooch Tragedy : गया जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दिल्ली में दबोचा

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद : इसी क्रम में पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपए का विदेशी शराब पिकअप वैन के साथ बरामद किया है. विदेश शराब की यह खेप वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. जहां होली के लिए मंगाए गए लगभग 15 लाख की विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया. बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 2 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा पोखरा पर होली में खपाने के लिए शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है.

156 कार्टन विदेशी शराब जब्त : जिसके आधार पर पातेपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गस्ती दल के साथ टीम ने छापेमारी की. जहां से एक गाड़ी पर लदा 156 कार्टन शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने एक पिकअप वैन को भी बरामद किया. हालांकि अधेरे और सुनसान इलाके का फायदा उठाकर शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे लेकिन फरार शराब कारोबारियों को चिन्हित कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस : बता दें कि होली को देखते हुए वैशाली जिले में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए वैशाली पुलिस ने खासतौर से निगरानी बढ़ा दी है. पुलिस के साथ ही उत्पाद विभाग भी जिले के दियारा क्षेत्रों में कार्रवाई कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में लगी हुई है. बावजूद लगातार देसी- विदेशी दोनों शराब जिले में लाई जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पुलिस जितनी तेजी से माफियाओं पर कार्रवाई करने में लगी हुई है उतनी ही तेजी से माफिया भी प्रतिबंधित शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.