वैशाली: जिले में शुक्रवार की रात से लाइफ लाइन कहा जानें वाला जेपीसेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने मुख्य सचिव को जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन से पुल प्रभावित होने की बात बताई. जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है. हालांकि बाइक और छोटे वाहनों के परिचालन की मनाहीं नहीं है.
वाहनों के परिचालन में बरती गई घोर लापरवाही
बता दें कि पिछलें साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बिहार सरकार ने वाहनों का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया था. इसमें कुछ शर्त भीं रखीं गयीं थीं जैसे लोडेड ट्रक इस पुल पर नहीं चलेंगें. लेकिन इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. शर्त में रात के 10 बजे से सुबह 5 बजें तक हीं भारी वाहनों की परिचालन होने की बात कही गई थी. लेकिन शुरुआती दिनों में कुछ दिन इसका ध्यान रखा गया. बाद में इसे ताक में रख कर इसमें घोर लापरवाही देखी गई.
जेपीसेतु पर भारी वाहनों का परिचालन बंद
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि जेपी सेतु पुल पर बारह चक्के से ज्यादा भारी ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया था. लेकिन निर्धारित नियमोंं का पालन नहीं हो रहा था. जिसके चलते विभाग के अधिकारियों की ओर से समय-समय पर पुल की जांच की जाती थी. जांच में लापरवाही पाई गई. जिसके बाद यह कदम उठाया गया.