ETV Bharat / state

रुपये के विवाद में दोस्त ने ही ले ली दोस्त की जान, महाराष्ट्र में रहकर टायर दुकान चलाता था युवक - Bihar Latest News

नासिक में रहने वाले वैशाली के युवक की पैसे के विवाद में दोस्त ने ही हत्या कर दी. मृतक का शव महुआ स्थित घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया.

Hajipur
Hajipur
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:57 PM IST

वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर निवासी एक युवक की नासिक में उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी. मृतक मो कादिर जिलानी महुआ थाना क्षेत्र की गौसपुर चकमजाजिद पंचायत के कादिलपुर गांव निवासी मो यूनुस सलीम का पुत्र था. वह महाराष्ट्र के नासिक में रहकर टायर की दुकान चलाता था. मृतक का शव (Youth murdered in Nashik) उसके गांव पहुंचते की घर पर कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: खौफनाक! भाभी के इश्क में पत्नी का कत्ल, टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरी लाश फिर नदी किनारे दफनाया

परिजनों के अनुसार मो.कादिर जिलानी महाराष्ट्र के नासिक जिला अंतर्गत संगमनेर में रहकर टायर की दुकान चलाता था. इसी बीच मो.कादिर जिलानी की दोस्ती मो.नौशाद नाम के एक युवक से हो गयी. कुछ महीनों के बाद दोनों ने पार्टनरशिप में एक बेकरी की दुकान खोली. दुकान में मुनाफा नहीं होने और काफी नुकसान होने से दुकान कुछ महीनों के बाद ही बंद हो गई, बाद में मो.कादिर जिलानी ने दुकान एक स्थानीय युवक के हाथों बेच दी और फिर से टायर दुकान चलाने लगा.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में संदिग्ध हालत में खेत से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

इसी दौरान उसके दोस्त मो.नौशाद ने उससे पैसे की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद अन्य लोगों के साथ कादर जिलानी की दुकान पर आ धमका और पंक्चर बनाने वाले रॉड से मारपीट की, बाद में पेट में रॉड घोंपकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मो. नौशाद का शव दुकान में पड़ा देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: पटना: मनेर में डीलर के बेटे की हत्या, सूर्य मंदिर के नजदीक मिला शव

घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गयी. इधर जैसे ही मृतक का शव महुआ स्थित घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर निवासी एक युवक की नासिक में उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी. मृतक मो कादिर जिलानी महुआ थाना क्षेत्र की गौसपुर चकमजाजिद पंचायत के कादिलपुर गांव निवासी मो यूनुस सलीम का पुत्र था. वह महाराष्ट्र के नासिक में रहकर टायर की दुकान चलाता था. मृतक का शव (Youth murdered in Nashik) उसके गांव पहुंचते की घर पर कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: खौफनाक! भाभी के इश्क में पत्नी का कत्ल, टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरी लाश फिर नदी किनारे दफनाया

परिजनों के अनुसार मो.कादिर जिलानी महाराष्ट्र के नासिक जिला अंतर्गत संगमनेर में रहकर टायर की दुकान चलाता था. इसी बीच मो.कादिर जिलानी की दोस्ती मो.नौशाद नाम के एक युवक से हो गयी. कुछ महीनों के बाद दोनों ने पार्टनरशिप में एक बेकरी की दुकान खोली. दुकान में मुनाफा नहीं होने और काफी नुकसान होने से दुकान कुछ महीनों के बाद ही बंद हो गई, बाद में मो.कादिर जिलानी ने दुकान एक स्थानीय युवक के हाथों बेच दी और फिर से टायर दुकान चलाने लगा.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में संदिग्ध हालत में खेत से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

इसी दौरान उसके दोस्त मो.नौशाद ने उससे पैसे की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद अन्य लोगों के साथ कादर जिलानी की दुकान पर आ धमका और पंक्चर बनाने वाले रॉड से मारपीट की, बाद में पेट में रॉड घोंपकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मो. नौशाद का शव दुकान में पड़ा देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: पटना: मनेर में डीलर के बेटे की हत्या, सूर्य मंदिर के नजदीक मिला शव

घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गयी. इधर जैसे ही मृतक का शव महुआ स्थित घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.