वैशाली: छठ महापर्व (Chhath Festival) के मौके पर दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि फेस्टिवल सीजन को लेकर कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने से परेशान यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से अहम फैसला लिया गया है. जिससे दिल्ली से बिहार आने वालों को राहत मिल सकती है. दीपावली छठ पूजा में उमड़ने वाली रेल यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) का एलान किया गया है.
ये भी पढ़ें:दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को बर्थ उपलब्ध हो सके इसके लिए रेलवे ने गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जो दिल्ली के आनंद विहार से पटना के बीच चलेगी. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे ने दिल्ली पटना के बीच फेस्टिवल गति शक्ति एक्सप्रेस चलाया है.
बता दें कि ये सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 01683 दानापुर से चलकर आनंद विहार जाएगी. वहीं वापसी में 01684 आनंद विहार से चलकर दानापुर आएगी. इस ट्रेन के सभी कोच 3 एसी इकॉनोमी क्लास की होगी. यात्रियों को इसमें आसानी से बर्थ मिल सकेगा. ये ट्रेन आनंद विहार से दानापुर के लिए 02 नवंबर और 07 नवंबर को खुलेगी. वहीं दानापुर से आनंद विहार के लिए 01 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खुलेगी.
ये भी पढ़ें:ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा यात्री कर रहे हैं सफर, अधिक किराया वसूली के बावजूद रेलवे लापरवाह