वैशाली: जिले के हाजीपुर में कृषि कानून के खिलाफ कई संगठनों और विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया. इस दौरान राजद के पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम और महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने सपने सैकड़ो समर्थको के साथ रामाशीष चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
हिरासत में पूर्व मंत्री और विधायक
राजद विधायक मुकेश रौशन और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सभी समर्थकों को सदर थाना ले आई. जिसके बाद रामाशीष चौक पर यातायात शुरू हो गया. वहीं, हिरासत में लिए गए राजद विधायक और पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदर थाना परिसर में जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
बहरहाल हिरासत में लिए गए राजद विधायक मुकेश रौशन और राजद के पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से हम अपने समर्थकों के साथ किसान के हित में किसान संगठनों के साथ भारत बंद को सफल बनाने के लिए समर्थन में सड़क पर उतरे थे. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
'किसान विरोधी बिल वापस ले सरकार'
हम लोग लालू प्रसाद यादव के सिपाही है, हम डरने वाले नहीं है. जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं ले लेती है, तब तक राजद किसानों के हित के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करती रहेगी.