वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके सूबे से लगातार शराब की खेप पकड़ी जाती है. ताजा मामला बिहार के वैशाली का है. जहां पातेपुर थाना क्षेत्र कुतुबपुर के पास से पुलिस ने 8 लग्जरी गाड़ियां, एक शराब से लदी ट्रक सहित एक बाइक के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Vaishali News: कंटेनर में छिपाकर झारखंड से लायी जा रही थी 2300 लीटर विदेशी शराब, दो गिरफ्तार
दो थाने की पुलिस ने पकड़ी शराब: गुप्त की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक पर लदा 535 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ 8 चार पहिया वाहन जब्त किया. जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए विदेशी शराब की कीमत काले बाजार में 50 लाख आंकी जा रही है. 2 थानों की पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा कर हासिल की सफलता पाई.
"पुलिस ने पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर समस्तीपुर बॉर्डर के पास कुतूपुर से एक ट्रक में लदा 535 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. 8 गाड़ियां और एक बाइक भी पकड़ा गया है. इस कार्रवाई में कई अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जबकि दो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है." -सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ
समस्तीपुर के रास्ते वैशाली लायी जा रही थी शराब: बताया जा रहा है महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर समस्तीपुर के रास्ते वैशाली जिले में विदेशी शराब की खेप पहुंचाई जानी है. उन्होंने पातेपुर थाना और महुआ थाना दोनों थानों की पुलिस कार्रवाई की.
समस्तीपुर का बॉर्डर के पास पकड़ा: पुलिस महुआ पातेपुर मुख्य सड़क पर पीछा का कुतुबपुर के पास जिसे पातेपुर समस्तीपुर का बॉर्डर के पकड़ा गया है. इस कार्रवाई में अन्य गाड़ियों के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए जबकि मुजफ्फरपुर और दरभंगा के रहने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.