वैशाली: पिछले 5 वर्षों से बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. हालांकि इस पर रोक लगाने के लिए बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से करवाई भी की जाती है. फिर भी शराब की बरामदगी लगातार जारी है.
विदेशी शराब जब्त
शराब माफिया द्वारा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लाकर खपाने की कोशिश की जा रही है. वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडाईडीह गांव में बीती रात उत्पाद विभाग वैशाली को गुप्त सूचना मिली कि मंडाईडीह गांव में शराब की बड़ी खेप पहुंची है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने एक टीम गठित कर पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडाईडीह गांव में पहुंची. यहां एक ट्रक से शराब को पिकअप वैन पर अपलोड किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- 'रूपेश मामले में कहने को कुछ बचा नहीं, प्रदर्शन के नियमों में हमने तो सिर्फ दो प्वाइंट जोड़ा'
शराब तस्कर फरार
उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. वहीं मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब जब्त किया है. ट्रक से 500 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत ₹5000000 बताई जा रही है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.