वैशाली: खबर बिहार के वैशाली से है, जहां पुराने विवाद में गोलीबारी की घटना (Firing in Old Dispute) को अंजाम दिया गया है. सराय के पौरा गांव में पुराने विवाद को लेकर बदमाशो ने एक वनकर्मी को गोली मार दी, जिससे कर्मी आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सराय के रहने वाले मिश्री लाल ठाकुर का पुत्र आकाश कुमार वन विभाग में शूटर का काम करता है और होली मनाने के लिए छुट्टी में घर आया था. देर शाम वह गांव में ही होली मना रहा था, इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
पढ़ें-Vaishali Crime News: वैशाली में बाइक लूटने का प्रयास, असफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों ने पैर में मारी गोली: गोली आकाश के पैर में लगी जिसके कारण वह घायल हो गया. इस विषय में घायल के परिजन राम कुमार ने बताया कि होली में वह छुट्टी लेकर घर आया था, घटना के समय वो मेरे ही पास बैठा था. पहले से झगड़ा था जिसमें गांव के ही 7 से 8 आदमी आएं और गोली चला दी. वो फॉरेस्ट विभाग में काम करते हैं ऑल इंडिया ड्यूटी में है. वहीं घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"होली में छुट्टी पर आए थे तो मेरे ही पास बैठे थे. पहले से झगड़ा था जिसमें सभी आए और गोली मार दी. गांव के ही 7 से 8 आदमी थे. आकाश फॉरेस्ट विभाग में काम करते हैं और अभी ऑल इंडिया ड्यूटी में है."- राम कुमार, परिजन
एक आरोपी गिरफ्तार: इस विषय में सराय थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"आपसी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. नामजद आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी त्वरित कार्रवाई करते हुए कर ली गई है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - गौरव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष, सराय