वैशाली: बिहार के वैशाली में हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर चलती कार में आग लग गई. आग लगने के बाद कार में सवार लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. कार चालक ने इंजन में लगी आग को देखकर कार में सवार दो महिला समेत कुल पांच यात्रियों को कार से सुरक्षित बाहर निकाल दिया. बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर कार में आग लगने से सवार यात्रियों और मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- नवादा में हुमाद के गोदाम में आग लगी, लाखों की संपत्ति जलकर राख
कार में लगी आग: यह हादसा हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के पासवान चौक का है. जहां चलती कार में आग लग गई. जबकि चालक की सुझबुझ से सभी यात्रियों को कार से सुरक्षित निकाला गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मिट्टी और पानी से कार में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक दमकल भी साथ लेकर पहुंची. तभी पुलिस और दमकलकर्मियों ने पानी डालकर कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. फिर मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से कार पर मिट्टी के कई ढेर कार पर डाले तब जाकर आग पूरी तरह नियंत्रित हो सका.
'कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है' - सत्येंद्र सिंह, अनुमंडल फायर ऑफिसर, हाजीपुर
दो घंटे से ज्यादा बाधित यातायात: स्थानीय लोगों के अनुसार जानकारी मिली है कि इस पूरे घटनाक्रम में कई गाड़ियों की भीड़ जमा हो गई. इस आग की वजह से यातायात में लगभग 2 घंटों से ज्यादा देर तक बाधित रहा. कार से निकले यात्रियों ने बताया कि हमलोग समस्तीपुर के निवासी है. नई दिल्ली से अभी पटना पहुंचे. वहां से हमलोगों ने किराए पर एक कार में सवार होकर अपने घर समस्तीपुर जा रहा था. जबकि हाजीपुर के पासवान चौक पहुंचते ही अचानक कार में आग लग गई. जबकि कार में आग लगने की वजह को शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आग पर पाया काबू: इस विषय में मौके पर पहुंचे अनुमंडल दमकल अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. वहां पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय नवनीत कुमार ने बताया कि अचानक से गाड़ी रुकी और वहां पर स्पार्किंग जैसा हुआ. जिसके बाद पूरे कार में आग लग गई.
'अचानक से हाजीपुर के रामविलास चौक पर गाड़ी रुकी और कार में स्पार्किंग हुआ और आग लग गई. कुल 4 या 5 लोग गाड़ी में सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मिट्टी और बालू से आग को बुझाने की कोशिश हुई लेकिन जब आग नहीं बुझी तब प्रशासन को फोन किया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया गया' - नवनीत कुमार, स्थानीय
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया