वैशालीः हाजीपुर के एफएमसीजी गोदाम (Fire In FMCG Warehouse In Vaishali) में आचानक भीषण आग लग गई. जहां रखे मैगी, बिस्किट, माचिस, अगरबत्ती और चिप्स आदि धू-धू कर जल गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. हालांकि संभावित कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में आटा चक्की में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
बताया जाता है कि हाजीपुर के एफएमसीजी के बंद गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गोदाम में लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था. जिसमें मैगी, बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, माचिस, अगरबत्ती, तेल और साबुन आदि प्रोडक्ट शामिल थे. नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा (Nagar Thana Chowhatta) स्थित एफएमसीजी के गोदाम में आग लगने की जानकारी सुबह किसी व्यक्ति द्वारा थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को नियंत्रित करने में लग गई. गोदाम पूरी तरह बंद होने से उसके अंदर रखा सामान जलता रहा.
पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले दो दमकल से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन जब आग नियंत्रित नहीं हुई तो 4 और दमकल को लगाया गया. इसके बावजूद आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पाई. एफएमसीजी प्रोडक्ट से भरा हुआ यह गोदाम स्थानीय व्यवसाई प्रशांत पुंज का बताया गया है. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है, प्रशांत कुंज द्वारा नुकसान का आवेदन दिए जाने के बाद सही क्षति का पता चल सकता है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के औराई में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, 1 मवेशी भी जला
मौके पर मौजूद होमगार्ड डीएसपी और फायर पदाधिकारी मोहम्मद फैज आलम ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पहुंचकर आग को नियंत्रित करने में जुट गई थी. लेकिन तब तक गोदाम में आग पूरी तरह फैल चुकी थी. छह दमकल को आग बुझाने में लगाया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. नुकसान लाखों में हो सकता है.
बता दें कि वैशाली जिले में पिछले 1 महीने में 30 से ज्यादा मामले आग लगने के आ चुके हैं. जिसमें कई दुकानें और घर को आग ने जलाकर राख कर दिया है. इनमें ज्यादातर मामले शार्ट सर्किट से आग लगने के हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP