बिहार के हाजीपुर में दवा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. वहां मौजूद फैक्ट्री कर्मी की सूझबूझ से पानी का छिड़काव किया गया और आग बुझाने वाली मशीन से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस आग को बुझाने में वह पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों के सहयोग से दवा फैक्ट्री के ड्रायर में लगे आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढे़ं- Khagaria news: आग लगने से छह घर जलकर राख, पीड़ितों के सामने रहने खाने की समस्या
दवा फैक्ट्री में आग: हाजीपुर औधोगिक थाना के ड्रग फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मेहनत करने के बाद काबू पाया है. वहां मौजूद कर्मी ने बताया है कि आग लगने के बाद करीब दो घंटे तक पूरे फैक्ट्री के लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा. औधोगिक क्षेत्र में फेंटासी ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दवा सुखाने वाले ड्रायर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
ड्रायर चेक करते समय देखा आग: कर्मी ने आगे बताया कि दवा को सूखाने के लिए दवा डालने के समय हमलोगों को हर दो घंटे पर आकर ड्रायर को चेक करना रहता है. तब जाकर हमलोग दवा को सुखने के बाद निकालकर रखते हैं. इसी क्रम में जांच के दौरान ड्रायर जांच करने पहुंचे तभी ड्रायर मशीन में आग देखकर और भी लोगों को इस बारे में सूचना दी. तत्काल ही मौके पर मौजूद फायर इक्यूपमेंट का इस्तेमाल किया और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को नियंत्रित करने का प्रयास जारी रखा.
इसके बाद औद्योगिक थाना और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उनलोगों ने फैक्ट्री कर्मियों का सहयोग किया. जिसके पास बैजनाथ प्राइवेट लिमिटेड सहित कई फैक्ट्रियां मौजूद है.
"शॉर्ट सर्किट लगने से आग लगी थी. इलेक्ट्रिक ड्रायर में डालकर मैटेरियल्स को सुखाया जाता है. हम लोगों को प्रत्येक घंटे में हाथ लगाकर जांच करना पड़ता है. इसी बीच आए तो देखा कि शॉर्ट सर्किट से स्पार्क होने की वजह से ड्रायर में आग लगी है. जिसके बाद हम लोग उसको नियंत्रित किए हैं. यहां हम लोग दो-तीन लोग हैं".- संजोग कुमार, सुपरवाइजर, ड्रग फैक्ट्री