वैशाली: सदर अस्पताल हाजीपुर के शिशु वार्ड में अचानक आग लग गई. जिसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में अचानक आग की लपटें देखी गईं.
शिशु वार्ड में बड़ा हादसा टल गया
शिशु वार्ड में भर्ती मरीज भागने लगे. मरीज और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरे अस्पताल में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि अस्पताल कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.
मची अफरा-तफरी
वहीं, मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इनका आरोप है कि आग लगने के दौरान मदद के लिए कोई नहीं आया. जिसके चलते मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने के बाद ही मौके पर पहुंची इसको लेकर भी लोगों में नाराजगी देखी गई.