वैशालीः बिहार के वैशाली में हाजीपुर सदर अस्पताल कैंपस में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इसके बाद ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. आग को देख अनहोनी की आशंका से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि कुछ अस्पताल कर्मियों ने मौके पर मोर्चा संभाला और पहले बालू और मिट्टी से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके बाद फायर मशीन से आग को नियंत्रित किया गया. इसी बीच आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें:Fire In Vaishali: आग लगने से कई घर और पशु चारागाह जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
बालू-मिट्टी डालकर कर्मियों ने बुझाई आग: आग को नियंत्रित करने में शामिल अस्पताल कर्मी रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में अपने आप आग लग गया था. हल्ला हुआ तो हमलोग आए. हमलोगों ने उस पर बालू और मिट्टी झोंक दिया. अग्निशमन मशीन से भी स्प्रे किया. तब किसी तरह आग पर काबू पाने में सफल रहे. तब तक फायर बिग्रेड वाले भी आ गए थे. वहीं फायर बिग्रेड कर्मी मनोज राय ने कहा कि सदर अस्पताल हाजीपुर में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम लोग एक गाड़ी लेकर के यहां फौरन पहुंच गए.
"आग लगने की सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल हाजीपुर में ट्रांसफार्मर में आग लगी है. सूचना मिलते ही हम लोग एक गाड़ी लेकर के यहां फौरन पहुंच गए. हम लोग फायर विभाग हाजीपुर से हैं" - मनोज राय, फायर कर्मी.
दमलकल पहुंचने के पहले बुझ चुकी थी आग: दमकल पहुंचने तक आग नियंत्रित हो चुकी थी. बताया गया कि आग लगने से कई परिजन जो मरीज के साथ आए हुए थे, उनमें भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि आग लगने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और ना ही भगदड़ में किसी को चोट लगी. ट्रांसफार्मर में लगी आग का वीडियो सामने आया है. बता दें कि जिस जगह के ट्रांसफार्मर में आग लगी थी. वह सिविल सर्जन ऑफिस के बिल्कुल गेट पर स्थित है. इसके पीछे ओपीडी और महिला वार्ड हैं.
"ट्रांसफार्मर में आग लगने का हल्ला सुनकर हमलोग आए और देखा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल रहा है. हम लोग उस पर बालू, मिट्टी झोंके उसके बाद आग बुझाने वाला मशीन मंगवाया गया. तब जाकर किसी तरीके से आग बुझाने में सक्सेस हो गए. उसके बाद फायर बिग्रेड वाले आए तो वह लोग भी काम किये" - रंजीत कुमार वर्मा, अस्पताल कर्मी.