ETV Bharat / state

वैशाली: शॉर्ट सर्किट के कारण मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलाकर राख

वैशाली में अचानक मोबाइल दुकान में आग लग (Fire in Mobile Shop at Vaishali) गई. आग इतनी भीषण थी कि घंटों कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है. 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति आग गलने की वजह से जलकर खाक हो गई.

मोबाइल दुकान में लगी भयानक आग
मोबाइल दुकान में लगी भयानक आग
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 6:47 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में आग लग (Fire in Vaishali) गई. महुआ के मगरू चौक के नजदीक शॉर्ट सर्किट से एक मोबाइल की दुकान में आग लग गई. जिसके कारण लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दुकानदार को दी. सूचना मिलते ही दुकानदार घटना स्थल पर पहुंच कर, आग बुझाने में जुट गया. लेकिन आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते चारों तरफ फैलने लगी. घटना की सूचना फायर विग्रेड को दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने में जुट गई. तब जाकर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : हाजीपुर में बीच चौराहे पर धू-धूकर जली यात्री बस

शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से दुकान में रखे तमाम मोबाइल और अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इतना ही नहीं दुकान में रखे पैसे और फर्नीचर भी जल गए. 'रात में 11:30 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने दुकान में लगी आग को देखकर, शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आग लगने की घटना की जानकारी हो पाई. लोगों से सूचना पाकर, मौके पर पहुंचा. इसके बाद बिजली का लाइन काट कर, शटर उठाकर देखा, तब तक पूरा सामान जल चुका था. रात को चापाकल के पानी वगैरह से भी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. लेकिन जब नियंत्रित नहीं हुआ तो दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया था.' - बैद्यनाथ कुमार, दुकान मालिक

गर्मी आते ही अगलगी की घटना में इजाफा: गर्मी आते ही अगलगी की घटना में इजाफा होने लगता है. गौरतलब है कि बीते एक महीने के भीतर ही दर्जनों घरों में और कई दुकानों में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. अगलगी की घटना को रोकने के लिए फायर बिग्रेड लगातार कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है. लेकिन फायर उपकरण नहीं होने के कारण, आग को तत्काल नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि फायर सेफ्टी नियमों का पूरा पालन किया जाए.

वैशाली: बिहार के वैशाली में आग लग (Fire in Vaishali) गई. महुआ के मगरू चौक के नजदीक शॉर्ट सर्किट से एक मोबाइल की दुकान में आग लग गई. जिसके कारण लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दुकानदार को दी. सूचना मिलते ही दुकानदार घटना स्थल पर पहुंच कर, आग बुझाने में जुट गया. लेकिन आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते चारों तरफ फैलने लगी. घटना की सूचना फायर विग्रेड को दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने में जुट गई. तब जाकर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : हाजीपुर में बीच चौराहे पर धू-धूकर जली यात्री बस

शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से दुकान में रखे तमाम मोबाइल और अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इतना ही नहीं दुकान में रखे पैसे और फर्नीचर भी जल गए. 'रात में 11:30 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने दुकान में लगी आग को देखकर, शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आग लगने की घटना की जानकारी हो पाई. लोगों से सूचना पाकर, मौके पर पहुंचा. इसके बाद बिजली का लाइन काट कर, शटर उठाकर देखा, तब तक पूरा सामान जल चुका था. रात को चापाकल के पानी वगैरह से भी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. लेकिन जब नियंत्रित नहीं हुआ तो दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया था.' - बैद्यनाथ कुमार, दुकान मालिक

गर्मी आते ही अगलगी की घटना में इजाफा: गर्मी आते ही अगलगी की घटना में इजाफा होने लगता है. गौरतलब है कि बीते एक महीने के भीतर ही दर्जनों घरों में और कई दुकानों में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. अगलगी की घटना को रोकने के लिए फायर बिग्रेड लगातार कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है. लेकिन फायर उपकरण नहीं होने के कारण, आग को तत्काल नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि फायर सेफ्टी नियमों का पूरा पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- बगहा: आग लगने से 5 घर जलकर खाक, राशन और ढाई लाख रुपये भी स्वाहा

ये भी पढ़ें- पटना मसौढ़ी में आग लगने से खलिहान में रखे फसल नष्ट, 5 लाख का नुकसान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 29, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.