ETV Bharat / state

वैशाली में गैस सिलेंडर की डिलीवरी के दौरान लगी आग, पांच लोग झुलसे - ETV Bharat News

वैशाली में गैस वितरण के लिए आए वेंडर के सिलेंडर में आग लग (Fire broke out during delivering gas in Vaishali ) जाने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. पहले से लीक गैस में आग लग जाने से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में गैस सिलेंडर पहुंचाने के दौरान लगी आग
वैशाली में गैस सिलेंडर पहुंचाने के दौरान लगी आग
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 10:06 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में आग (Fire in Vaishal) लगने से पांच लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं. यहां गैस सिलेंडर में अचानक आग लग (Fire in Vaishali due to Gas Leak ) जाने से आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 5 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की घटना तब हुई, जब ग्रामीण गैस वेंडर गांव में एक व्यक्ति के घर सिलेंडर पहुंचाने गया था. सिलेंडर पहले से ही लीक था और उसके पास मौजूद अन्य गैस सिलेंडरों में टकराव होने से निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना जिले के कटारा ओपी थाना क्षेत्र के हेदायतपुर चकहाजी गांव की बताई गई है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: वैशाली में आग से बम की तरह दग रहे थे LPG सिलेंडर, मचा हाहाकार, 24 से ज्यादा घर जले

काफी मशक्कत से आग पर पाया काबूः आग ने इतना भयानक रूप धारण अफरातफरी मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयाद के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. हालांकि इस दौरान मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए. करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा है.

एक जख्मी पीएमसीएच रेफरः आग लगने की घटना में झुलसे लोगों के इलाज के दौरान लापरवाही की बात भी सामने आई है. इस विषय में स्थानीय अनिल कुमार ने बताया कि पांच लोग आग झुलसे हैं. इनमें से एक आदमी जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे उन्हें जब रेफरल अस्पताल ले जाया गया तो वहां इलाज कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. लोग उपचार को तैयार नहीं थे.. फिर वहां से उनको पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.

पल्ला झाड़ रहा है वेंडरः कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ रहा गैस वेंडर वहीं गैस लीक होने से लगी आग के पूरे मामले पर स्थानीय गैस वेंडर लीपापोती करने का प्रयास करता दिखा. आग से हुए घायल लोगों को और स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुपचुप तरीके से मामले को शांत करा दिया गया. इस विषय में जब गैस वेंडर से सवाल पूछा गया तो उसने गोल मटोल जवाब दिया यहां तक की अपना नाम भी नहीं बताया.

"आग से पांच लोग झुलसे हैं. इन पांचों का इलाज किया गया है. यह घटना हयातपुर चकाजी का है. उनमें से एक आदमी काफी जल गया था. उन्हीं को देखने हम लोग आए थे, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था. मरीज काफी परेशान था हमलोग के काफी जद्दोजहद करने के बाद उनका ट्रीटमेंट किया गया और उनको पटना पीएमसीएच रेफर किया गया" -अनिल कुमार, स्थानीय

वैशालीः बिहार के वैशाली में आग (Fire in Vaishal) लगने से पांच लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं. यहां गैस सिलेंडर में अचानक आग लग (Fire in Vaishali due to Gas Leak ) जाने से आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 5 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की घटना तब हुई, जब ग्रामीण गैस वेंडर गांव में एक व्यक्ति के घर सिलेंडर पहुंचाने गया था. सिलेंडर पहले से ही लीक था और उसके पास मौजूद अन्य गैस सिलेंडरों में टकराव होने से निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना जिले के कटारा ओपी थाना क्षेत्र के हेदायतपुर चकहाजी गांव की बताई गई है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: वैशाली में आग से बम की तरह दग रहे थे LPG सिलेंडर, मचा हाहाकार, 24 से ज्यादा घर जले

काफी मशक्कत से आग पर पाया काबूः आग ने इतना भयानक रूप धारण अफरातफरी मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयाद के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. हालांकि इस दौरान मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए. करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा है.

एक जख्मी पीएमसीएच रेफरः आग लगने की घटना में झुलसे लोगों के इलाज के दौरान लापरवाही की बात भी सामने आई है. इस विषय में स्थानीय अनिल कुमार ने बताया कि पांच लोग आग झुलसे हैं. इनमें से एक आदमी जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे उन्हें जब रेफरल अस्पताल ले जाया गया तो वहां इलाज कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. लोग उपचार को तैयार नहीं थे.. फिर वहां से उनको पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.

पल्ला झाड़ रहा है वेंडरः कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ रहा गैस वेंडर वहीं गैस लीक होने से लगी आग के पूरे मामले पर स्थानीय गैस वेंडर लीपापोती करने का प्रयास करता दिखा. आग से हुए घायल लोगों को और स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुपचुप तरीके से मामले को शांत करा दिया गया. इस विषय में जब गैस वेंडर से सवाल पूछा गया तो उसने गोल मटोल जवाब दिया यहां तक की अपना नाम भी नहीं बताया.

"आग से पांच लोग झुलसे हैं. इन पांचों का इलाज किया गया है. यह घटना हयातपुर चकाजी का है. उनमें से एक आदमी काफी जल गया था. उन्हीं को देखने हम लोग आए थे, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था. मरीज काफी परेशान था हमलोग के काफी जद्दोजहद करने के बाद उनका ट्रीटमेंट किया गया और उनको पटना पीएमसीएच रेफर किया गया" -अनिल कुमार, स्थानीय

Last Updated : Sep 29, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.